अम्बिकापुर 23 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। फेक फेसबुक, इस्टाग्राम का आईडी बनाकर तथा व्हाटसप पर शहर की एक युवती का अश्लील फोटो बनाकर पोस्ट करने तथा अश्लील मैसेज कर बदनाम करने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने आरोपी युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने 9 नवंबर 2021 को गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात द्वारा पीडि़ता के नाम से फेक फेसबुक, इस्टाग्राम का आईडी बनाकर तथा व्हाटसप पर बदनाम करने के नियत से पीडि़ता के अश्लील फोटो बनाकर पोस्ट कर रहा है तथा अश्लील मैसेज कर रहा है और धमकी दिया जा रहा है। इस मामले में गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 509 (ख) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ववेक शुक्ला के दिशा निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व टीम घठीत कर आरोपी के पते पर नई दिल्ली जाकर साबयर सेल की मदद से आरोपी सुधीश मिश्रा पिता सतीश मिश्रा उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मूलत: डिक्सीर थाना उमरी बेगमगंज जिला गोंडा उप्र का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जूर्म कबूल किया है। पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में मुख्य रूप से थाना प्रभारी निरीक्षक अलरिक लकडा, निरीक्षक सुधीर मिंज सउनि रविन्द्र प्रताप सिंह, दिलीप दुबे, अभिषेक पाण्डेय, आर इमतयाज अलि नरेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, अमृत सिंह, सतेन्द्र दुबे, साबर सेल की टीम उप निरी विद्यया भुषण भारद्ववाज, प्रआर भोज राज पासवान, सुधीर सिंह सुयश पैकरा, अनुज जायसवाल, अंशुल शर्मा सक्रिय रहे।
