Breaking News
????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@विपक्ष के पास नहीं है कोई एजेंडा,आपसी सौहार्द बिगाड़ने का कर रहा काम

Share

अम्बिकापुर 23 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय स्थित राजीव भवन में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया था। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि
लुंड्रा विकासखंड के ग्राम कुंदीकला का माहौल बिगाडऩे का प्रयास बीजेपी द्वारा किया जा रहा है। घटना के 20 दिन बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय अपने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ उक्त गांव में जाकर वहां का आपसी सौहार्द्र बिगाडऩे का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी को लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम कुंदी कला में दो गुटों के बीच विवाद हुआ थी। इस मामले में जिला प्रशासन व पुलिस ने कार्रवाई कर मामले को शांत कराया था। वही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा टीम गठित कर मामले की जांच भी की गई थी। इसमें स्थानीय लोगों का कहना था कि हम लोगों को विवाद नहीं चाहिए, हम लोग शांति और सौहार्द्रपूर्वक रहना चाहते हैं। इसी बीच घटना के बीते 20 दिन बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने उक्त गांव में जाकर शांत पड़े मामले को तूल देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में विकास कार्य से सब खुश हैं लोग शांति पूर्वक आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहते हैं। आपसी भाईचारा ग्राम कुंदी कला में पूरी तरह से देखने को मिलता है। कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने भी पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं बचा हुआ है। केवल आपसी सौहार्दं बिगाडऩे का काम किया जा रहा है। लुण्ड्रा विकासखंड के लोग इसे नहीं स्वीकारेंगे। हमने गांव में जाकर दोनों पक्षों के बीच चर्चा की है। वहां के लोग शांति पूर्वक रहना चाहते हैं। वहीं जो गलत हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के 20 दिन बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने उक्त गांव में आकर मामले को तूल देने का काम किया है।प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रूप से द्वितेंद्र मिश्रा, जेपी श्रीवास्तव, मधु सिंह, आशीष वर्मा, बंटी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply