?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@पर्यवेक्षक बनने 29735 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

Share

शहर से लेकर गांव तक परीक्षार्थियों के रही चहल-पहल,शहर में भी लगी रही जाम

?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अम्बिकापुर 23 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को आयोजित खुली और परिसीमित महिला बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा में 29 हजार 735 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 5797 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 35532 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था।
अभ्यर्थियों की भारी संख्या को देखते हुए शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिससे परीक्षार्थियों की चहल पहल सुबह से दोनों क्षेत्रों में रही। परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर नीलम टोप्पो को बनाया गया था। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में खुली सीधी भर्ती हेतु 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र में 36 तथा विकासखंडों के ग्रामीण क्षेत्रो में 35 केंद्र थे। द्वितीय पाली में परिसीमित भर्ती परीक्षा के लिए केवल अम्बिकापुर शहर में ही 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रथम पाली के लिए 30 हजार 36 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था जिसमे 25215 शामिल हुए और 4821 ने परीक्षा नहीं दी। द्वितीय पाली के लिए 5 हजार 496 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था जिसमे 4 हजार 520 अभ्यर्थी शामिल हुए 976 ने परीक्षा नहीं दी। टोप्पो ने बताया कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सभी परीक्षार्थियों के लिये मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था। परीक्षा केंद्रों में आइसोलेशन कक्ष भी बनाये गए थे। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क बनाकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

जाम के कारण समय पर नहीं पहुंच सके कई अभ्यर्थी

पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र में 36 तथा विकासखंडों के ग्रामीण क्षेत्रो में 35 केंद्र थे। वहीं शनिवार रात से ही मौसम खराब होने व बारिश होने की वजह से अंबिकापुर-सीतापुर मार्ग पर स्थित शहर से लगे लुचकी घाट पर जाम लग गई। सड़क निर्माण एजेंसी के लापरवाही के कारण कई परीक्षार्थियों का वाहन जाम में ही फंसा रह गया। इस कारण कई परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केन्द्र पर नहीं पहुंच पाए और परीक्षा देने से वंचित रह गए और उनका पर्यवेक्षक बनने का सपना टूट गया। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने इसकी जिम्मेदारी सड़क निर्माण एजेंसी को ठहराया है। परीक्षार्थियों ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल से सड़क निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं परीक्षा आयोजन से होने वाली जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस विभाग द्वारा कोई तैयारी नहीं की गई थी।

शहर में भी लगी रही जाम

पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र में 36 बनाए गए थे। पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 35532 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। इस कारण शहर सहित दूर दराज क्षेत्रों से काफी संख्या में परीक्षा देने अंबिकापुर पहुंचे थे। इस कारण शहर सहित एनएच की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। कई लोग जाम में फंसे रहे। जाम से निकलने के लिए लोगों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं इतनी बड़ी परीक्षा आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर कोई पहल नहीं की गई थी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply