अंबिकापुर@पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों को इलेक्ट्रेशियन के ट्रेनिंग देने के नाम पर गड़बड़ी

Share

अंबिकापुर 22 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। बताली ब्लॉक में पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों को इलेक्ट्रेशियन को ट्रेनिंग देने में गड़बड़ी का आरोप लगा है। इसकी शिकायत बतौली थाना में की गई है। वहीं 14 पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों का बयान लिया है, लेकिन दोषी लोगों के खिलाफ अब तक केस दर्ज नहीं किया है। मामले की शिकायत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एएन पांडे ने पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों के साथ पुलिस में आवेदन दिया। बताया गया है कि ट्रेनिंग में बुजुर्ग महिलाओं को भी ट्रेनिंग दी गई, हालांकि ट्रेनिंग में उनकी उम्र कम बताई गई है। पुलिस को बयान में पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों ने बताया कि ट्रेनिंग के नाम पर उन्हें टूल किट दिया है, जिसमें पाना-पेंचकस है। बताया गया है कि 2020 में घोघरा के परसा ढाब पारा में आंगनबाड़ी भवन में उन्हें बिजली मिस्त्री का काम सिखाने के नाम पर बुलाया और वहां उन्हें दो-दो समोसा दिया और उसके दूसरे दिन पाना-पेंचकस। इसके बाद फोटो खींची। तब इसके बाद में पता चला कि उन्हें ट्रेनिंग देनी था, लेकिन नहीं दी गई। बताया गया है कि यह काम एनजीओ ग्रामीण साक्षरता सेवा संस्थान को कराना था। इसके लिए 9.45 लाख खर्च भी किए गए। यह काम एनजीओ को आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से जनपद सोईओ के आदेश पर मिला था और उन्होंने ही ट्रेनिंग देने के नाम पर भुगतान भी किया। ऐसा ही मामला पिछले दिनों पहाड़ी कोरवा युवकों को ड्राइविंग ट्रेनिंग देने का आया था, जिसमें हुई गड़बड़ी की जांच के नाम पर खानापूर्ति की गई। बताया जा रहा है कि ठीक उसी तरह की गड़बड़ी इस ट्रेनिंग में भी हुई।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply