अंबिकापुर@खाद्य मंत्री ने पेटला में किया नवीन सहकारी बैंक का उद्घाटन

Share

नया बैंक शाखा खुलने से किसानों एवं आमजनों को होगी सुविधाःश्री भगत

अंबिकापुर 22 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर जनपद के ग्राम पेटला में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नवीन शाखा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्राधिकृत अधिकारी रामदेव राम, जनपद अध्यक्ष शांतिदेवी, उपाध्यक्ष शैलेष सिंहदेव, गणेश सोनी, तिलक बेहरा, एसडीएम अनमोल टोप्पो, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एके द्विवेदी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रमीणजन उपस्थित थे। ग्राम पेटला में शुरू हुए जिला सहकारी बैंक की यह शाखा पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत है जिससे ग्राहकों को सुविधा होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री भगत ने कहा कि हमारी सरकार किसानों और आमजनों की सुविधाओं का निरंतर विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में ग्राम पेटला में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का नवीन शाखा की शुरूआत की गई है। यह शाखा पूरी तरह से कप्म्यूटरीकृत है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जिन मुद्दों को लेकर आई थी उनमें किसान, सड़क, बिजली, पानी मुख्य थे। अब सभी क्षेत्रों का द्रुत गति से हो रहा है। कोई भी विकास के मांग सरकार के पास जाती है तो तत्काल स्वीकृत हो जाती है। उन्होंने कहा कि सीतापुर क्षेत्र में गेरसा-केरजू सड़क निर्माण के लिए 42 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply