सूरजपुर @वर्चुअल लघु प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Share

सूरजपुर 22 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय एवं शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर तथा सिद्दाचलम प्रयोशाला द्वारा दो दिवसीय रासायनिक लघु प्रशिक्षण कार्यशाला का वर्चुअल आयोजन किया गया। जिसमें कॉरपोरेट रिजनल सपोर्ट एवं जिला प्रशासन का बहुमुल्य सहयोग रहा। वर्चुवल बेवीनार का आयोजन प्रमुख डॉ. सुनिता सिंह सॉवरिया, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय आयोजन सचिव प्रो. प्रतिभा कश्यप, संयुक्त सचिव डॉ. विकेश झा विभाग प्रमुख रसायन शासकीय रेवतीरमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर के अथक प्रयासो से वर्चुवल बेवीनार संभव हो सका। बेवीनार के प्रथम दिवस का संचालन शास. रेवतीरमण महा. की छात्रा निशी केसरी द्वारा किया गया। शास. नवीन कन्या महाविद्यालय एवं शास. रेवतीरमण मिश्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. अग्रवाल के उद्बोधन से वर्चुवल बेबीनार का आरंभ हुआ। उन्होंने इस बेवीनार को छात्र, छात्राओं एवं समाज के लिये लाभदायक बताया। दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिवस पर मुख्य स्पीकर के रूप में डॉ. अजय कुमार सिंह, व्हीवाईटी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग, डॉ. उपमा श्रीवास्तव भिलाई तथा सिद्दाचलम प्रयोगशाला रायपुर से डॉ. भावना जैन ने विशाल ज्ञान को विस्तृत कर छात्र को अनेक नये विषयों से परिचित कराया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply