अंबिकापुर@कुंदीकला के मामले को शांत करने को ले कर बनी सहमति

Share

अंबिकापुर 22 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम कुंदीकला में हुए दो गुटों के बीच का मामला शांत होता दिख रहा है। दरअसल मामले को लेकर खाद्य मंत्री की मौजूदगी में विपक्ष की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। जिले में भाईचारा बना रहे इस विषय को लेकर सभी के बीच सहमति बनी। सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंदीकला में हुए दो गुटों के बीच का विवाद अब शांत होता दिख रहा है। दरअसल इस मामले को लेकर शनिवार को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और विपक्ष के बीच बैठक आयोजित की गई। जिसमे दोनों ही दलों ने मामले को लेकर पटाक्षेप करने को लेकर आपसी सहमति भी जताई। मंत्री अमरजीत भगत की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित पक्ष और विपक्ष दोनों मौजूद थे। वही इस बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह सहित भाजपा के कई नेता भी मौजूद थे। इस दौरान यह बात निकलकर सामने आई थी इस मामले में पुलिस द्वारा एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है और प्रशासनिक कारवाई के बाद भी मामले को तूल देना सही नहीं है। वैसे भी सरगुजा एक शांतिप्रिय सम्भाग रहा है। ऐसे में दो गुटों के बीच हुए विवाद को लेकर सांप्रदायिक रंग देना उचित नहीं है। सरगुजा में भाईचारा बने रहे इसे देखते हुए पक्ष और विपक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इस मामले का पटाक्षेप को लेकर आपसी सहमति बनाई गई है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जिस मामले में देश भर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था उसका अब पटाक्षेप हो सकता है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply