बिलासपुर, 21 जनवरी 2022 (ए)। हाईकोर्ट ने तीन जिला और सत्र न्यायाधीश पद पर पदस्थापना दी है। इनमें धमतरी सूरजपुर और बिलासपुर शामिल हैं। बिलासपुर में सुधीर कुमार, कँवर लाल चरयानी को धमतरी और अशोक साहू को सूरजपुर कोर्ट में जिला और सत्र न्यायाधीश के रुप में पदस्थापना दी गई है।
