खड़गवां@कलेक्टर आदेश के बावजूद पोड़ी में लग रहा है बाजार

Share

खड़गवां 21 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरिया कलेक्टर के आदेशानुसार कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, खड़गवां ब्लाक अंतर्गत आने वाले साप्ताहिक बाजारों को बंद रखने का फैसला लिया गया था जिसकी जिम्मेदारी संबंधित पंचायत के सरपंच सचिव को बाजार बंद कराने जिम्मा सौंपा था, लेकिन व्यापारियों की हठधर्मिता के आगे पंचायत के सरपंच सचिव की एक नहीं चल रही है और कलेक्टर के आदेश की अवहेलना कर पोडी साप्ताहिक बाजार लग रहा है, जिसे देखा जा सकता है सभी नियम कानून को दरकिनार करते हुए व्यापारियों के द्वारा कपडा, किराना, बर्तन, जूता चप्पल सहित अन्य सामग्रियों की दुकान लगाकर सोसल डिसडेन्स सहित कोरोना गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जबकि नवपदस्थ कलक्टर ने बुधवार को जिले के बैकुंठपुर, चिरमिरी, खड़गवां, मनेंद्रगढ़, अंतर्गत संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाएं स्कूल, आंगनबाड़ी, प्ले स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है कोचिंग संस्थाएं भी बंद रहेंगी आनलाइन पढाई रहेंगी जारी कोविड 19 संक्रमित मरीजों की संख्या के मद्देनजर जिले के चार अनुभागों बैकुंठपुर, चिरमिरी, खड़गवां, मनेंद्रगढ़ की सभी सैक्षणिक संस्थाओं को आगामी आदेश पर्यंत तक बंद किया गया है। अब देखना यह है कि कलक्टर के निर्णय का कितना पालन होता है। जैसे कि बाजार बंद करने वाले निर्णय का कोई मतलब नहीं दिखाई पड रहा है बाजार में हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं वहीं व्यापारी दुकान लगाकर शासन-प्रशासन के बनाएं नियम की धज्जियां उड़ाते हुए मनमानी कर रहे हैं। बाजार बंद कराने की जिम्मेदारी सरपंच सचिव के अलावा एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस प्रशासन की भी है लेकिन बाजार बंद कराने के लिए कोई भी प्रशासनिक अमला नहीं आता है जिस कारण व्यापारियों के हौसले बुलंद हैं। भानू प्रताप सिंह सचिव ग्राम पंचायत पोड़ी- मेरे द्वारा लाउडस्पीकर से मुनादी करवा दिया था कि साप्ताहिक बाजार बंद रहेगा इसके बाद भी व्यापारी दुकान लगाएं है मेरे द्वारा व्यापारियों को समझाया भी गया कि शासन का आदेश है कि साप्ताहिक बाजार बंद रहेगा लेकिन नहीं मानते हैं जिसकी शिकायत मैंने पुलिस सहायता केंद्र में किया हूं वहीं पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी का कहना है कि स्टाप की कमी है हम कुछ नहीं कर सकते हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply