नई दिल्ली, 21 जनवरी 2022 (ए)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए पाबंदियों में छूट देने की दिल्ली सरकार की सिफारिश को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मानने से इनकार कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपराज्यपाल अनिल बैजल दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के पक्ष में नहीं हैं। कोविड-19 के घटते नए मामलों को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने की सिफारिश उप-राज्यपाल को भेजी थी। दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने के साथ ही दुकानों को खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम भी हटाने की सिफारिश की थी। इसके अलावा एलजी को भेजी गई सिफारिश में प्राइवेट दफ्तरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की बात कही गई थी। दिल्ली सरकार के ीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल अनिल बैजलका कहना है कोविड-19 की स्थिति में और सुधार होने तक यथास्थिति रहनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक तो अनिल बैजल वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन को हटाने के पक्ष में नही है. हालांकि प्राइवेट दफ्तरों में 50 प्रतिशत लोगों को काम करने की इजाजत होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रपोजल पर रिप्लाई करते हुए एलजी ने कहा है कि जब तक कोरोना के हालात पर काबू नहीं पा लिया जाता, तब तक वीकेंड कर्फ्यू लगे रहने दिया जाए। 698 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं।
Check Also
बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद
Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …