मनेन्द्रगढ़@संतोष मांझी को मिली नई जिम्मेदारी, मत्स्य महासंघ के बनाये गये सदस्य

Share

मनेन्द्रगढ़ 21 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के मछली पालन विभाग ने छ.ग राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित रायपुर के संचालक मंडल में 3 सदस्यों की नियुक्ति की है। छ.ग राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित रायपुर के संचालक मंडल में राज्य शासन ने रामअवतार निषाद, नरेश निषाद सहित जिले से मनेंद्रगढ़ निवासी संतोष कुमार मांझी को नामांकित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित रायपुर की उपविधि क्रमांक 30.2.6 में वर्णित प्रावधान अनुसार छ.ग राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित रायपुर के संचालक मंडल में राज्य शासन एतद् द्वारा 3 सदस्यों को नामांकित किया जाता है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply