अंबिकापुर 21 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन एवं छग जन जागृति सेवा समिति (एनजीओ) अम्बिकापुर के बैनर तले निर्मित हिन्दी शॉर्ट फिल्म ‘‘चिराग-द बेस आफ फैमिली’’ जो कोरोना संक्रमण पर आधारित पारिवारिक फिल्म है। फिल्म आमजनों को कोरोना संक्रमण, कोरोना वेक्सीन व हेल्थ के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से फिल्म का निर्मित किया गया है। जिसे दिनांक 20 जनवरी को संस्था के संरक्षक बाचमुनी देवी एवं रामप्रवेश सिंह द्वारा यूट्यूब चैनल ‘‘प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन’’ पर प्रातः 12 बजे बटन दबाकर रिलीज की गई। ‘‘प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन’’ यूट्यूब चैनल एवं शोसल मीडिया पर वायरल होते ही अम्बिकापुर, सरगुजा में महज 24 घंटे के अंदर यूट्यूब पर 3111 विव्यूज कर देखा गया। संस्था के सदस्यों एवं दर्शकों के बीच भारी संख्या में लोगों ने फिल्म को देखकर फिल्म के लेखक एवं डॉयरेक्टर आनंद सिंह यादव, निर्माता प्रभा सिंह यादव, डीओपी जितेन्द्र विन्दू, म्यूजिक प्रदीप विश्वास, गीत संगीत पूनम दूबे ‘वीणा‘, स्थानीय कलाकार आनंद यादव, देवेश बेहरा, अर्चना पाठक, रंजीत सारथी, डॉ अजयपाल सिंह, डॉ पीआर शिवहरे, मीना वर्मा, किरण कुशवहा, राजेश कुमार सिन्हा, शताक्षी, सुषमा मिंज, हिमांशु पाण्डेय, हेमंत, अभिषेक गुप्ता, बीआर सिंह, राजकुमार, देवंती गुप्ता, दिशा गुप्ता, लक्की गुप्ता, रामदुलार यादव, रामचन्द्र यादव, कलम विश्वकर्मा, जशपाल सिंह एवं कहानी को सभी ने सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। फिल्म के निर्माता प्रभा सिंह यादव ने फिल्म की सफलता के लिए सभी कलाकारों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी लोगों से अपील की गई है कि आज देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है उससे दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमण पर आधारित पारिवारिक फिल्म निर्मित किया गया है। कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को यूट्यूब चैनल पर देखने एवं शेयर करने हेतु अपील की गई।
Check Also
सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …