दंतेवाड़ा, 20 जनवरी 2022 (ए)। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कटेकल्याण थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम चिकपाल में बुधवार देर शाम हुई मुठभेड़ में पांच लाख के इनामी नक्सली मुया मरकाम को जवानों ने मार गिराया है। दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इनामी नक्सली मुया मरकाम के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में अब भी सर्चिंग जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल मारजुम इलाके में नक्सलियों के मौजूदगी की मुखबिर से मिली सूचना पर तीन जिले के एसटीएफ, डीआरजी व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी को रवाना किया गया था। सुरक्षाबल को अपनी ओर आजा देख नक्सलियों द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्यवाही में एक इनामी नक्सली मारा गया। जिसकी पहचान एरिया कमेटी सदस्य मुया मरकाम के रूप में किया गया है।
