कोरबा 20 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुई एफआईआर के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया के अगुवाई में व जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में शहर के कोसाबाड़ी चौक में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गयढ्ढ। वही युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर गलत तरीके से एफआईआर करना,योगी आदित्यनाथ के यूपी चुनाव में झुंझलाहट को दिखाता है, वही इस चुनाव में उनकी हार निश्चित है, पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन ने कहा गरीब, शोषित वर्ग एवं हमेशा किसानों के.लिए आवाज उठाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उत्तरप्रदेश सरकार के इशारे में किये गए एफआईआर से यह प्रतीत होता है कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की कुर्सी खिसकने जा रही है। वही उत्तर प्रदेश में जाकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योगी सरकार के किसान विरोधी नीतियों को उजागर करने से, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार को देखते हुए योगी सरकार के इशारे में दुर्भावना वश भूपेश बघेल के ऊपर एफआईआर की कार्यवाही कि गई है, इसकढ्ढ युवा कांग्रेसियों ने विरोध करते हुए पुतला दहन किया है।इस दौरान प्रमुख रूप से इटक जिलाध्यक्ष नरेन्द्र यादव, युवा कांग्रेस जिला महासचिव दीपक दास महन्त,रमेश महन्त,जिला सचिव सुरेश देवांगन,जय किशन पटेल,कमल किशोर चंद्रा,शुभम महन्त,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि सोनी,विधानसभा महासचिव मुकेश उसरवर्षा,ब्लॉक उपाध्यक्ष आदिलखान ,गुलसंदीप,मल्लिक,बंटी, और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।
