बैकुण्ठपुर@सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरों ने स्थानांतरित कलेक्टर श्याम धावड़े को दी विदाई

Share

सर्व आदिवासी समाज के भी समस्त पदाधिकारियों साथ रहे मौजूद

बैकुण्ठपुर 20 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। राज्य सरकार ने हाल ही में प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है और कई जिलों के कलेक्टरों का भी इस आदेश में तबादला किया गया है जिसमें कोरिया जिले के कलेक्टर रह चुके श्याम धावड़े का भी तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह कोरिया जिले में कुलदीप शर्मा आईएएस को कलेक्टर बनाकर सरकार की तरफ से भेजा गया है। कोरिया कलेक्टर के रूप में बेहतर कार्य कर रहे और आदिवासी समाज बाहुल्य जिले में आदिवासी समाज के हित मे साथ ही सर्व समाज हित मे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बेहतर तरिके से धरातल पर क्रियान्वित कर रहे कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े के स्थानांतरण पर सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों के साथ स्थानांतरित कलेक्टर श्याम धावड़े से मुलाकात की और उन्हें स्थानांतरण पश्चात नवीन पदस्थापना हेतु बधाई देते हुए उन्हें उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गईं।
इस अवसर पर सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने कोरिया जिले से स्थानांतरित कलेक्टर श्याम धावड़े की जमकर प्रशंसा की और उन्हें जिले के चहुँमुखी विकास साथ ही सर्व हित मे कार्य करने वाला एक जिम्मेदार अधिकारी बताते हुए उनके जिले के कार्यकाल के लिए उनके प्रति कृत्यगता भी ज्ञापित की गई। बता दें कि कलेक्टर कोरिया के रूप में अपनी अल्प समय तक सेवा देने वाले जिले से स्थानांतरित किये गए कलेक्टर श्याम धावड़े का जिले के कलेक्टर के रूप में कार्यकाल भले ही अल्प समय का रहा हो लेकिन उनकी प्रशासनिक निर्णय लेने की क्षमता और उनके द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन हेतु जो प्रयास उनके तरफ से किये गए उनमे जिले को जिले के लोगों को समान रूप से सरकार की योजनाओं का लाभ मिला और जिले के लोगों के लिए इनका कार्यकाल बेहतर रहा। सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने मुलाकात के दौरान स्थानांतरित कलेक्टर कोरिया को पुष्पगुच्छ भेंटकर साथ ही स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें जिले की तरफ से भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शरण सिंह, जनपद उपाध्यक्ष मनेन्द्रगढ़ राजेश साहू, अलेक्जेंडर पन्ना, रविन्द्र सिंह कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply