अम्बिकापुर @पंचायत उपचुनाव में गैर आदिवासी पंचायत जोधपुर के पंच व सरपंच चुने गए निर्विरोध

Share

अम्बिकापुर 20 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले का पहला ऐसा ग्राम पंचायत जो गैर आदिवासी सीट होने पर पंचायत उपचुनाव में पंच व सरपंच निर्विरोध चुने गए। ग्राम जोधपुर निर्विरोध निर्वाचित महिला सरपंच व 6 वार्डों के पंचों को ग्राम वासियों ने पंचायत भवन में स्वागत किया तथा बधाई दी। पूर्व में ग्राम गोरता से अलग होकर जोधपुर ग्राम पंचायत के अस्तित्व में आया। अस्तित्व में आए नए ग्राम पंचायत जोधपुर के 5 वार्डो में पंच और सरपंच पद के लिए आदिवासी सीट हुआ नवीन ग्राम पंचायत जोधपुर में आदिवासी जनजाति के नहीं होने से 5 वार्डो में पंच व सरपंच पद के लिए चुनाव नहीं हो सका । सामान्य 5 वार्डों में पंचों का चुनाव हुआ। चुनाव होने के उपरांत उन्हें पांच पंचों से उपसरपंच का चुनाव हुआ। चुनाव उपरांत उपसरपंच पद के लिए जितेंद्र राजवाड़े निर्वाचित हुए। उप सरपंच व पंचों के द्वारा पंचायत के कार्यों का निर्वहन किया जा रहा था। सन 2021 कोरोना से उपसरपंच की मृत्यु होने के उपरांत नवीन ग्राम पंचायत का विकास कार्य रुक सा गया था। नवीन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ्रढ्ढक्कष्ट संभाग समन्वयक जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव( प्रकाश बाबा) के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव से गैर आदिवासी पंचायत घोषित करने मांग रखी गई। मांग उपरांत पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा नवीन ग्राम पंचायत जोधपुर के 6 वार्डो के पंच व महिला सरपंच पद के लिए गैर आदिवासी सीट की स्वीकृति की पहल की गई। गैर आदिवासी पंचायत घोषित होने उपरांत गांव के सभी लोग एकमत होकर 20 जनवरी 2022 को होने वाले पंचायत उपचुनाव में जोधपुर के वार्डो के पंच पद के 6 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए तो वही महिला सरपंच पद के उम्मीदवार श्रीमती मानमति राजवाड़े निर्विरोध निर्वाचित हुए। पंच व सरपंच पद के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरांत ग्राम वासियों मैं हर्ष व्याप्त है तथा ग्राम वासियों के द्वारा पंचायत भवन में निर्विरोध निर्वाचित सरपंच व पंचों का स्वागत किया। इस दौरान निर्विरोध नवनिर्वाचित सरपंच पंच व ग्राम वासियों के द्वारा एआईपीसी संभाग समन्वयक रणविजय सिंह देव (प्रकाश बाबा) व पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को धन्यवाद ज्ञापित किया है । निर्विरोध नवनिर्वाचित सरपंच मानमती रजवाड़े व समस्त पंचों के द्वारा मीडिया से चर्चा करने के दौरान कहा कि सभी एकमत होकर गांव का चौमुखी विकास करेंगे तथा शासन की सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाया जाएगा। तथा गैर आदिवासी पंचायत बनने तथा पंचायत उपचुनाव में महिला सरपंच व 6 वार्डों के पंचों का निर्विरोध चुने जाने में एआईपीसी संभाग समन्वयक व जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव (प्रकाश बाबा) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply