34 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी
नई दिल्ली 20 जनवरी 2022 (ए)। देश में पांच राज्यों में चुनाव होने हैं और सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई । भारतीय जनता पार्टी ने गोवा की 40 में से 34 विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने गोवा चुनाव के लिए तीन सामान्य सीटों पर अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को उतारा है। इसके अलावा एक सामान्य सीट पर अनुसूचित जाति का उम्मीदवार को उतारा गया है। बीजेपी की लिस्ट में 9 सामान्य और 11 ओबीसी उम्मीदवारों को उतारा है। जबकि लिस्ट में 6 नए उम्मीदवार भी शामिल है। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के साथ ही सीएम चेहरे का भी ऐलान कर दिया है और पार्टी ने मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सीएम उम्मीदवार बनाया है। सएम प्रमोद सावंत सतली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे और 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे वही वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। चुनाव के लिए 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 40 सीटों वाले गोवा की विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है। गोवा के भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले 10 साल से गोवा में भाजपा की सरकार ने स्थिरता और विकास के मूलमंत्र को यथार्थ में उतारा है। गोवा की राजनीति में जो अस्थिरता थी, उसे भाजपा ने समाप्त किया और गोवा को विकास के एक नए पथ पर भाजपा लेकर गई। भाजपा ने विशेषरूप से मनोहर परिकर जी लेकर अभी के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तक जनता में एक अच्छी छवि वाले मुख्यमंत्री दिया है। भाजपा एक ओर गोवा के विकास के लिए संघर्ष कर रही है। वहीं अन्य दल सिर्फ भाजपा के साथ संघर्ष करते हैं।
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …