अम्बिकापुर 20 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा अयोजित महिला पर्यवेक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रथम पाली में परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5ः15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर ने आदेश जारी कर परीक्षा केन्द्रों के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। जारी आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार लखनपुर सुश्री श्रुति धुर्वे को शासकीय उ0मा0वि0 लहपटरा, शासकीय बालक उ0मा0वि0 लखनपुर, शासकीय कन्या उ0मा0वि0 लखनपुर, विद्या ज्योति उ0मा0वि0 लखनपुर एवं पं0 नेहरू बाल मंदिर लखनपुर का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार उदयपुर श्री सुभाष शुक्ला को शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर, शासकीय बालक उ0मा0वि0 उदयपुर एवं शासकीय कन्या उ0मा0वि0 उदयपुर का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Check Also
स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …