घने कोहरे और खराब मौसम को लेकर जारी किया विशेष आदेश
नई दिल्ली,19 जनवरी 2022 (ए)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बीकानेर गुवाहाटी ट्रेन हादसे और दूधसागर कारंजोल (गोवा में) के बीच अमरावती एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद रेल मंत्रालय एक्शन में आया गया है। मंत्रालय ने घने कोहरे और खराब मौसम के कारण ट्रेनों के साथ हो रहे हादसे को लेकर सभी जोनल रेलवे को कड़े आदेश जारी किए हैं।
रेलवे ने जारी आदेश में ट्रेनों के लोको पायलट और गार्ड को निर्देशों के साथ ही सर्द मौसम संबंधी सलाहों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। साथ ही जोनल और डिवीजनल रेलवे के अफसरों से लगातार इंस्पेक्शन करने को कहा गया है। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा-ढ्ढढ्ढ) केपी यादव की तरफ से सभी जोनल महाप्रबंधकों को पत्र भेजा गया है। इस पत्र में ट्रेन परिचालन के लिए कोहरे और खराब मौसम में लोको पायलट और गार्डस को ट्रैक पर कोई भी अनियमितता दिखने को लेकर पत्र में निर्देश जारी किए गए हैं। बोर्ड की तरफ से सभी जोन को कहा गया है कि सर्दी के मौसम के देखते हुए तत्काल सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं। साथ ही जोनल और मंडल रेल अधिकारियों को भी निरीक्षण की गुणवत्ता पर जोर देते हुए लगातार इंस्पेक्शन करने की सलाह दी गई हैं।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …