प्रियंका गांधी ने कहा कि पुरुषों से ऐसे सवाल क्यों नहीं पूछे जाते
मेरठ 19 जनवरी 2022 (ए)। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने संवाद में पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार एवं फिल्म अभिनेत्री अर्चना गौतम पर टिप्पणी करने वालों पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पुरुषों से ऐसे सवाल क्यों नहीं पूछे जाते।
प्रियंका गांधी ने कहा कि हस्तिनापुर सीट से अर्चना गौतम चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने बहुत संघर्ष के बाद अपना जीवन बनाया है। वह इस मुकाम तक पहुंची हैं कि लोग उन्हें पहचान पा रहे हैं कि वह कौन हैं। उन्होंने अर्चना गौतम पर टिप्पणी करने वालों पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी पुरुष से ऐसे सवाल क्यों नहीं पूछे जाते हैं? सिर्फ महिलाओं से ऐसे प्रश्न क्यों पूछे जाते हैं? कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अर्चना गौतम महिलाओं की सेवा और हस्तिनापुर के विकास की बात कर रही हैं। जनता के मुद्दों को उठा रही हैं। वहीं, हस्तिनापुर से कांग्रेस प्रत्याशी एवं अभिनेत्री अर्चना गौतम ने कहा कि मेरे समर्थन में आकर हर महिला विरोधी और विकास विरोधी सोच रखने वालों को प्रियंका गांधी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह फोटो और वीडियो वायरल होने से नहीं डरतीं। जो सोशल मीडिया में फोटो, वीडियो शेयर की हुई हैं, उसे वह हटाएंगी भी नहीं। वह प्रतियोगिता और फिल्म क्षेत्र का काम था और अब राजनीति में हैं। दोनों क्षेत्र और काम अलग-अलग हैं।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …