कोरबा 19 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने हेतु नगर पालिक निगम कोरबा का मैदानी अमला लगातार कार्यवाही कर रहा है, निगम के सभी 08 जोन में यह कार्यवाही निरंतर जारी है। मास्क न लगाने व कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन पर अर्थदण्ड की कार्यवाही निगम द्वारा की जा रही है, वहीं अब तक 01 लाख 18 हजार रुपये का अर्थदंड मास्क न पहनने वालों व प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर लगाया जा चुका है।कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने तथा संक्रमण से सुरक्षा व बचाव हेतु नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निरंतर जमीनी कार्यवाही की जा रही है, एक ओर जहां लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की समझाइश विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर उल्लंघन करने वालों पर अर्थदंड भी लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में निगम के विभिन्न जोनांतर्गत मास्क न पहनने एवं प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर निगम अमले ने अर्थदण्ड की कार्यवाही की तथा 8800 रूपये अर्थदण्ड आरोपित किया।निगम द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान अब तक 01 लाख 18 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया जा चुका है।
