बैकुण्ठपुर@जिले के बैकुंठपुर, चिरमिरी, खड़गवां, मनेंद्रगढ़ अंतर्गत संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाएं होंगी बंद

Share

कलेक्टर ने जारी किया आदेश,आंगनबाड़ी प्ले स्कूलों को बंद करने का लिया निर्णय

बैकुण्ठपुर 19 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। जिले के बैकुंठपुर, चिरमिरी, खड़गवां, मनेंद्रगढ़ अंतर्गत संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाएं होंगी बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, स्कूल आंगनबाड़ी प्ले स्कूलों को बंद करने का लिया गया निर्णय। कोचिंग संस्थाएं भी रहेगीं बंद, आनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी, रात्री 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी गैर व्यावसायिक गतिविधियों को भी रखा जाएगा बंद। युवा कांग्रेस विधानसभा बैकुंठपुर उपाध्यक्ष सुजीत सोनी ने कलेक्टर के निर्णय का किया स्वागत। कोरिया जिले के नव पदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले के चार अनुभागों में बढ़ते कोविड 19 संक्रमितों मरीजों की संख्या के मद्देनजर जिले के चार अनुभागों बैकुंठपुर, खड़गवां, मनेंद्रगढ़ व चिरमिरी की सभी शैक्षणिक संस्थाओं, आंगनबाड़ी, प्ले स्कूल सहित कोचिंग संस्थाओं को आगामी आदेश पर्यंत तक के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में के अनुसार जिले के चार अनुभागों जिसमें बैकुंठपुर, खड़गवां, चिरमिरी, मनेंद्रगढ़ शामिल है में संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाएं, आंगनबाड़ी, प्ले स्कूलों को बंद किये जाने का निर्णय कलेक्टर कोरिया ने लिया है। कलेक्टर कोरिया द्वारा जारी आदेश में यह भी उल्लेखित किया गया है कि जिले के चारों अनुभागों जहां के लिए यह आदेश जारी किया गया है उनमे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए सभी गैर व्यावसायिक गतिविधियों को भी बंद रखा जाना है और यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

युवा कांग्रेस ने कलेक्टर के निर्णय का किया स्वागत

बैकुंठपुर विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सुजीत सोनी ने कलेक्टर कोरिया के जिले के चार अनुभागों की शैक्षणिक संस्थाओं को बढ़ते कोविड 19 संक्रमित मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए बंद किये जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है की जिले में लगातार कोविड 19 मरीजों की सँख्या में वृद्वि हो रही है और ऐसे में स्कूलों का संचालन निश्चित रूप से उपयुक्त नहीं था। बता दें कि सुजीत सोनी ने कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर स्कूलों के संचालन पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग भी की थी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply