Breaking News

अंबिकापुर@नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ,लोगों ने दिया धरना

Share

अंबिकापुर 19 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हितग्राही समाजिक संगठन के साथ अपने घर से ही एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से प्रधानमंत्री आवास का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इस योजना के तहत लोगों ने जो सपना देखा था कि वे कच्चे मकान से पक्के मकान में रहेंगे परन्तु वह सपना अधूरा रह गया । इससे पहले जब छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह जी कि सरकार थी लोगों को लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा था परन्तु अब ऐसा नहीं है कांग्रेस की सरकार आने के बाद यह योजना धीरे -धीरे लुप्त होती चली जा रही है जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से एक तरह से देखा जाए तो यह योजना छत्तीसगढ़ में पुरी तरह से खत्म कर दिया है जिसे तत्काल इस योजना को पहले के जैसे तेजी से चालू करने की आवश्यकता है। अगर सरकार के द्वारा योजना को जल्द ही लोगों को योजना का लाभ नहीं पहुंचाया गया तो हम चुप रहने वाले नहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता – ज्योति चौरसिया चांदनी चौक, अनीता पैकरा गांधीनगर, सुनीता सोनहा प्रतापपुर रोड, शरवेश्वरी बागे नावापारा, पटेलपारा एवं अन्य जगहों पर भी धरना प्रर्दशन किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!