बैकुण्ठपुर 18 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर सोमवार को बैकुंठपुर के भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के द्वारा छेरछेरा त्योहार के अवसर पर छेरछेरा मांगते हुए सरकार के किए वादे 2500 रु बेरोजगारी भत्ता और रोजगार उपलब्ध करवाने मांग किया गया। जिले के मुख्यालय में युवा मोर्चा ने कांग्रेस के जç¸लाध्यक्ष नज़ीर अज़हर के प्रतिष्ठान के समक्ष जाकर युवाओं ने बेरोजगारी भत्ता दिलाने की मांग की। इस अवसर पर युवामोर्चा की माँग थी कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने हांथ में गंगाजल लेकर घर घर रोजगार देने के नाम पर युवाओं को छला था और आज उन्ही युवाओं के हक की आवाज को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा आंदोलनरत है। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार दो और रोजगार नही दे सकते घोषणापत्र के अनुरूप 10 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपये महीना दो और वो भी नही दे सकते तो इस्तीफा दो। जिस पर कांग्रेस जç¸लाध्यक्ष ने अपने कार्यालय से बाहर आकर युवा मोर्चा की बात सुनी। भाजयूमो जç¸लाध्यक्ष अंचल राजवाड़े एवं जç¸ला महामंत्री शारदा गुप्ता, जç¸ला उपाध्यक्ष सतेंद्र राजवाड़े, विक्की कुशवाह, आदित्य जायसवाल, अभिषेक साहू, तुलेश्वर राजवाड़े, उज्जैन सत्यम सिंह, मोंटी कूर्रे, संतोष कुलदीप एवं अन्य युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से
Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …