कोरबा 18 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। शासन द्वारा धान खरीदी हेतु मात्र 2 माह दिसंबर और जनवरी की समय सीमा नियत की गई है। जिसमें गत 28-29 दिसंबर और जनवरी के दूसरे सप्ताह में बेमौसम बारिश होने के कारण खरीदी प्रभावित हो गई है। जिसके कारण प्रदेश भर के लगभग एक तिहाई से ज्यादा किसान अभी तक अपनी उपज की बिक्री नहीं कर पाए हैं। चूंकि धान खरीदी हेतु समय बहुत कम (मात्र 9 दिन) बचा है,ऐसी स्थिति में किसानों को धान बिक्री के लिए परेशान होना वाजिब है और उस से परेशान होकर किसान अपने धान को औने पौने दर पर विक्रय करने हेतु मजबूर हो रहे हैं, अतः किसानों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा युवा नेता विकास महतो ने कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से अनुरोध किया.कि, धान खरीदी की समय सीमा में एक माह की अतिरिक्त वृद्धि किया.जाए साथ ही धान खरीदी नीति के अनुसार उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव समयावधि में नहीं हो रहा है। नियमानुसार बफर लिमिट से ज्यादा धान भंडारित होने पर 72 घंटे के अंदर परिवहन किए जाने की अनिवार्यता है, किंतु उसका पालन वर्तमान सरकार द्वारा विगत प्रत्येक वर्षों में नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण भारी शॉर्टेज आने से सहकारी समितियों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है अतः भाजपा युवा नेता ने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार धान खरीदी नीति के अनुसार धान का उठाव किए जाने की व्यवस्था हेतु निर्देशित करने की कृपा करें।
