मनेन्द्रगढ़ @मुरेरगढ क्रिकेट प्रतियोगिता में बी.एल.सी.सी चौथी बार बनी विजेता,एसएससी उपविजेता

Share

मनेन्द्रगढ़ 18 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। जिले के विकासखंड भरतपुर में मुरेरगढ़ क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 15 जनवरी को इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में खेला गया।यह मैच बी.एल.सी.सी धनपुरी और एस.एस.सी.सी बहगड के बीच खेला गया इस जोरदार मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बी.एल.सी.सी धनपुरी ने 214 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करने उतरी एस.एस.सी.सी बहगड की टीम मात्र 200 रन ही बना सकी और बी.एल.सी.सी धनपुरी ने 14 रनों से मुरेरगढ क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। जहां विजेता की टीम बी.एल.सी.सी धनपुरी को प्रथम पुरस्कार 51000 और उपविजेता टीम को ड्यूटी पुरस्कार 21000 प्रदान किए गए।
प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच 500 रुपए के साथ ट्रॉफी और कई प्रकार के व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए। यह मुरेरगढ़क्रिकेट प्रतियोगिता को फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब जनकपुर और पूरा क्षेत्र त्योहार के रूप में मनाता है इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश वनों को बचाना और अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना, और धार्मिक सद्भावना को बनाए रखना है ।किस टीम ने किस से खेले मैच:-जहां पहला मर्टर फाइनल मैच बी.एल.सी.सी धनपुरी इलेवन और डी.सी.सी धनपुरी के बीच खेला गया जिसमें बी.एल.सी.सी धनपुरी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए वही डी.सी.सी धनपुरी ने 156 रन ही बना सकी।बी.एल.सी.सी धनपुरी इलेवन 59 रनों से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं दूसरे मर्टर फाइनल मैच में एफ.सी.सी जनकपुर 184 रन बनाए जिसका पीछा करने उतरी आर.सी.सी जैतपुर 11ने 5 विकेट से मैच जीत लिया।वहीं तीसरा मर्टर फाइनल मैच में सीधी वेरियस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए और एस एस सी सी बहगडएस ने पांच विकेट से इस मैच को जीता। वहीं चौथे और आखरी मर्टर फाइनल मैच में ए सी सी अमझौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 93 रन ही बना सकी, जिसका पीछा करने उतरी सिटीहार्ट हनुमानगढ़ की टीम ने 10 विकेट से मैच को जीता। मुरेरगढ़ क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच 13 जनवरी को बी.एल.सी.सी धनपुरी इलेवन और आर.सी.सी जैतपुर 11 के बीच खेला गया जिसमें बी.एल.सी.सी धनपुरी इलेवन ने जीत दर्ज की। वहीं प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच 14 जनवरी को सिटीहार्ट हनुमानगढ़ और एस.एस.सी.सी बहगड इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें एस.एस.सी.सी बहगड इलेवन ने मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply