नई दिल्ली,18 जनवरी 2022 (ए)। राजस्थान के अलवर में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से कथित ‘‘बलात्कार‘‘ के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की ढुलमुल जाँच से आहत शिरोमणी अकाली के स्त्री विंग की दिल्ली स्टेट की अध्यक्षा एवं दिल्ली सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की वरिष्ठ सदस्य बीबी रणजीत कौर की अगुवाई में दिल्ली से एक प्रतिनिधिमंडल आज अलवर पहुँचा और उन्होंने इस मामले में त्वरित कारवाई के लिए 7 सदस्यीय एक्शन कमेटी बनाने का ऐलान किया। स्त्री अकाली दल द्वारा स्थानीय लोगों की भागीदारी से गठित की गई यह एक्शन कमेटी दिल्ली स्थित स्त्री अकाली दल के लीगल सैल के वरिष्ठ वकीलों की सहायता भी लेगी। बीबी रणजीत कौर ने पीडि़ता का मेडिकल टेस्ट दिल्ली स्थित ऑल इंडिया आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में करवाने की वकालत की ताकि मेडिकल रिर्पोट में पारर्दशिता बनी रहे। उन्होंने इस मामले में दबाव बनाने के लिए पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, यू.पी. व दिल्ली में रोष प्रदर्शन करने की बात भी कही। बीबी रणजीत कौर ने कहा कि 11 जनवरी की रात को घटित इस घिनौनी घटना ने उनका हृदय विचलित कर दिया है। पहले इस मामले में बताया कि पीडि़त नाबालिग लड़की दलित समुदाय है और अब बताया जा रहा है कि पीडि़ता अल्पसंख्यक समुदाय से है। उन्होंने कहा कि पीडि़ता किसी भी समुदाय से संबंधित हो पर पहले वो इस देश की बेटी है और देशभर में हर बेटी को न्याय दिलाने के लिए शिरोमणी अकाली दल और स्त्री अकाली प्रतिबद्ध है।स्त्री अकाली दल के नेतृत्व में भारी संख्या में स्थानीय लोग गुरूद्वारा माल खेड़ा साहिब से अल्लापुर (अलवर), जयपुर रोड पर स्थित पीडि़ता के घर तक रोष मार्च के रूप में पहुँचे जहाँ पीडि़ता के परिवारजनों को इस मामले में अकाली दल की तरफ से हर संभव सहायता मुहैया कराने का वचन भी दिया।
Check Also
सूरजपुर@”हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान के तहत ग्राम पंचायत तेलईकछार के केनापारा पर्यटन स्थल पर सामूहिक श्रमदान का किया गया आयोजन
Share सूरजपुर,23 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन …