अम्बिकापुर/लमगांव 18 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। लुण्ड्रा थाना के रघुनाथपुर चौकी अंर्तगत ग्राम लमगांव में सोमवार की रात पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक के पीछे बैठे बालक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने सब्जी लोड पिकअप में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाकर ग्रामीणों को समझाईश दी जिसके बाद मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार लुण्ड्रा थाना के रघुनाथपुर चौकी अंर्तगत ग्राम लमगांव निवासी 22 वर्षीय निखिल गुप्ता पिता सरोज गुप्ता सोमवार की रात बाईक से गांव का ही 14 वर्षीय अमन पटेल पिता बंदे पटेल के साथ अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अम्बिकापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकप क्रमांक यूपी 64 एटी 8133 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए लमगांव के पास ही बाईक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक निखिल गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर दुर्घटना के बाद पिकप के चालक व परिचालक वाहन को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अमन को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भिजवाया। जहां पर उपचार के दौरान अमन की भी मौत हो गई।
इधर दुर्घटना की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए और आक्रोशितों ने ग्रामीणों ने पिकप में आग लगा दी परन्तु रघुनाथपुर चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत व अन्य पुलिसकर्मियों ने वहां शीघ्र पहुंचकर आग को बुझाया व आक्रोशित ग्रामीणों को भी समझाईश दी। जिसके उपरांत ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने मामले में अज्ञात पिकप चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है तथा पिकप को जप्त कर लिया है।
निखिल था
इकलौता पुत्र
दुर्घटना में मृत निखिल मां बाप का इकलौता पुत्र था। वह घर का सहारा था। दुर्घटना में दो लोगों की मौत से परिवार सीहित गांव में शोक की लहर है। वहीं दुर्घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। दुर्घटना इतनी भिभत्स थी की निखिल का शव वाहन में फंस गया। वहीं बाइक में पीछे बैठा अमन पटेल कुछ दूर सड़क पर फेंका गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …