बधाई और मुंह मीठा कराने की बीच संपन्न हुआ नपा अध्यक्ष का शपथ ग्रहण,शैलेश शिवहरे ने जिला भाजपा में भी अपना मनवाया लोहा
रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 17 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। नगरपालिका बैकुंठपुर के अध्यक्ष पद पर अब महिला अध्यक्ष के रूप में नमिता शैलेश शिवहरे जिम्मेदारी सम्हालेंगी और शपथ ग्रहण के पश्चात नमिता शैलेश शिवहरे ने अध्यक्ष पद की संपूर्ण जिम्मेदारी सम्हालनी शुरू कर दी जैसा कि अब दिख भी रहा है। बैकुंठपुर नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से उम्मीदवार बनाई गई नमिता शैलेश शिवहरे को वैसे तो नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर अप्रत्याशित जीत मिली और पार्षदों के हिसाब से अल्पमत वाली भाजपा के लिए भी यह बड़ी जीत साबित हुई क्योंकि जिला मुख्यालय के नगरपालिका अध्यक्ष पद पर सत्ताधारी दल के अध्यक्ष पद के प्रत्यासी को खुद अल्पमत में होने के बाद भाजपा प्रत्यासी नमिता शैलेश शिवहरे ने मात दे डाला वहीं नगरपालिका अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाकर जिला भाजपा इकाई में भी उत्साह का संचार कर डाला जो वार्ड पार्षदों के चुनाव परिणामों के बाद से हतोत्साहित थे और लगभग हार मानकर ही बैठ चुके थे। बैकुंठपुर नगरपालिका चुनावों में अध्यक्ष पद का बिना बहुमत भाजपा के खाते में जाने का यदि किसी को सबसे ज्यादा श्रेय जाता है तो वह शैलेश शिवहरे को जाता है जिनके ही सतत प्रयासों साथ ही हार नहीं मानने की वजह से लगातार प्रयासरत रहने की वजह से सत्ताधारी दल के आपसी अंतर्कलह का भाजपा प्रत्यासी को फायदा मिल गया और हारी हुई बाजी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नमिता शैलेश शिवहरे ने जीतकर भाजपा को जिला मुख्यालय में एक बड़ी जीत दिला दी।
बैकुंठपुर शहर की दूसरी महिला अध्यक्ष बनी नमिता शैलेश शिवहरे
बैकुंठपुर नगरपालिका की बतौर अध्यक्ष नमिता शैलेश शिवहरे पहली महिला अध्यक्ष होंगी वहीं यदि नगर पंचायत के कार्यकालों के हिसाब से देखा जाए तो इसके पूर्व पूर्व भाजपा विधायक द्वारिका प्रसाद गुप्ता की धर्मपत्नी किशोरी गुप्ता यह जिम्मेदारी नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में सम्हाल चुकी हैं वहीं दोनों ही बार महिला अध्यक्ष के रूप में भाजपा की ही महिला प्रत्यशियों को शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली यह भी भाजपा के नजरिये से बड़ी बात है।
नमिता शैलेश शिवहरे ने शहरवासियों के प्रति कृत्यगता की ज्ञापित, लिया विकास का संकल्प
नगरपालिका बैकुंठपुर की नवनिर्वाचित प्रथम महिला अध्यक्ष नमिता शैलेश शिवहरे ने शपथ ग्रहण उपरांत अपने उद्बोधन में नगरपालिका बैकुंठपुर के उन तमाम लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने भी उनकी मदद चुनावों के दौरान की थी वह चाहे वार्ड पार्षद का चुनाव रहा हो या अध्यक्ष पद का उन्होंने कहा कि सभी की आभारी हूँ जो आज इस जगह आप सभी को धन्यवाद दे पाने का अवसर मिल रहा है, सभी के सहयोग से यहां तक का सफर तय हो सका उन्होंने यह कहते हुए शहरवासियों को यह भी आश्वासन दिया कि अब शहरवासियों को किसी भी परेशानी और किसी समस्या के लिए नगरपालिका तक आने की जरूरत नहीं होगी ,एक फोन मात्र पर सभी समस्याओं के निराकरण की जिम्मेदारी मेरी है यह कहते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जहां मुझसे गलती होती दिखाई दे वहां मुझे टोकने और समझाइश देने का भी प्रयास करें मैं हमेशा शहरवासियों के लिए बेहतर कुछ करने की कोशिश करती रहूंगी यह कहकर उन्होंने सभी को पुनः धन्यवाद ज्ञापित किया।
कुशल महिला नेतृत्व के रूप में नजर आईं नमिता शैलेश शिवहरे
बैकुंठपुर नगरपालिका की नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष की यदि बात उनके नगरपालिका अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद के उनके उद्बोधनों और उनके वक्तव्यों व आम लोगों के बीच उनके व्यवहार को लेकर की जाए तो यह बात सुनने में जरूर आएगी की नमिता शैलेश शिवहरे जिस तरह से एक परिपम् राजनीतिज्ञ के रूप में सामने आईं हैं उससे यह साबित होता है कि वह एक कुशल महिला नेतृत्व बिल्कुल साबित होगीं और शहर विकास की साथ ही शहरवासियों की समस्या को लेकर वह निश्चित रुप से गम्भीर रहेंगी। नमिता शैलेश शिवहरे के उद्बोधनों साथ ही उनके हाव भाव से अब शहरवासियों को भी यह विश्वास होने लगा है कि एक ऐसी महिला के हांथो में अब शहर विकास की जिम्मेदारी है जिसके पास खुद की सोच है और पति के पांच सालों के कार्यकाल के अनुभव और यह दोनों बातें नमिता शैलेश शिवहरे को शहर के लिए बेहतर साबित करने वाले होंगे।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के समर्थकों में दिखा गजब का उत्साह
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे के समर्थकों में इन अवसर पर गजब का उत्साह देखा गया क्योंकि शैलेश शिवहरे के समर्थकों की एक लंबी फौज है बैकुंठपुर सहित बैकुंठपुर विधानसभा में और जो लगातार शैलेश शिवहरे के नेतृत्व में शहर सहित क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कुछ बेहतर प्रयास करने की कोशिश में लगा रहता है वहीं वह शैलेश शिवहरे के राजनीतिक भविष्य को लेकर उनके बढ़ते कद के लिए भी यह समूह लगातार प्रयास करता रहता है और अब जब इसबार पुनः शैलेश शिवहरे की धर्मपत्नी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होकर शपथ ग्रहण का अवसर था उनका उत्साहित होना लाजमी भी था।