नई दिल्ली ,17 जनवरी 2022 (ए)। केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने कांग्रेस नेता कमल गौर और भाजपा नेता गौरव शर्मा का पार्टी में स्वागत किया। ‘आप’ विधायक हाजी यूनुस ने सभी को टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी से आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान भी मौजूद थे।आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता, विधायक और विधानसभा में चीफ व्हिप दिलीप पांडेय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार की नीतियों और दिल्ली विकास मॉडल से प्रभावित होकर देश के अलग-अलग क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग ‘आप’ परिवार में शामिल हो रहे हैं। उसी श्रृंखला में आज शिव विहार विधानसभा से कांग्रेस नेता कमल गौर और भाजपा नेता गौरव शर्मा आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।वर्षो का राजनीतिक सफर तय करके कमल जी का आम आदमी पार्टी में शामिल होना हमारे लिए गौरव की बात है।
