अम्बिकापुर@कांग्रेस की सरकार की वादा खिलाफी पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

Share

अम्बिकापुर 17 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सरगुजा के द्वारा कांग्रेस की सरकार अपने घोषणा पत्र में युवाओं को नौकरी तथा बेरोजगार युवाओं को 25 सो रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था वादा पूरा नहीं करने के विरोध में स्थानी संगम चौक में छेर छेरता पर्व अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह जी जिला के मंत्री विकास पांडे जी भाजयुमो जिला के प्रभारी संजय सोनी उपस्थिति में कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरे होने के बाद भी छत्तीसगढ़ एवं सरगुजा के बेरोजगार युवाओं से जिस प्रकार से वादाखिलाफी की गई है उसके विरोध में जमीन में बैठ कर प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा जिस प्रकार से कांग्रेस के सरकार में छत्तीसगढ़ एवं सरगुजा के युवाओं के साथ छलावा किया है उसके विरोध में आज या प्रदर्शन हो रहा है तथा सरगुजा के बेरोजगार युवा कांग्रेस की सरकार से छेरता पर्व के अवसर पर किए गए वादों को पूरा करने हेतु छेरता मांग रहे है इस प्रदर्शन के दौरान विकास पांडे जी दीक्षा अग्रवाल जी रवि कांत जी वीर सोनी चंदन शुक्ला निशांत सिंह शोलु ने संबोधित किया एवं इस प्रदर्शन का संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजीव वर्मा ने किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामप्रवेश पांडे अकील साय मरावी विनाल गुप्ता हर्ष जयसवाल रवि सोनी अनुराग शुक्ला गोलू यादव दिग्विजय सिंह रोहित कुशवाहा दिगंबर यादव सौरभ मिश्रा अभिषेक तिवारी रॉनी मिश्रा मनीष दुबे दीपू पांडे हनी दुबे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply