रायपुर, 16 जनवरी 2022 (ए)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उत्तरप्रदेश के नोएडा में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड नियमो के उल्लंघन का हवाला दे कर रिपार्ट दर्ज किया जाना योगी और मोदी की बौखलाहट को दर्शाता है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप 5 व्यक्तियों के साथ घर घर जा कर जनसम्पर्क कर रहे थे ।उन्होंने इस दैरान कोविड के प्रोटोकाल का पूरा पालन किया । इसके बावजूद उनके विरुध्द रिपोर्ट दर्ज करवाया जाना इस बात को बताता है कि भूपेश बघेल के यूपी में चुनाव प्रचार से भाजपा घबराई हुई है ।जिस प्रकार से यूपी की जनता छग के मुख्यमंत्री को सुनने देखने लालायित रहती है ।उनकी अभी तक हुई बनारस गोरखपुर आदि सभाओं में उमड़ी लाखो के जन सैलाब से मोदी योगी की नींद उड़ गई है।
भारतीय जनता पार्टी किसी भी स्तर तक जा कर भूपेश बघेल को यूपी में चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है इसके पहले उन्हें लखनऊ हवाई अड्डे पर रोक गया था फिर उन्हें लखीमपुर जाने से रोका गया था अब नोएडा में योगी के अधिकारी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दिया।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की रास्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की रणनीति और कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली सूची के बाद योगी और दूसरे दलों के नेता समझ गए है अबकी बार उत्तरप्रदेश में कांग्रेस निर्णायक स्थिति में है जनता कांग्रेस में अपना भविष्य देख रही ।यूपी में कांग्रेस के बड़े झंडाबरदार भूपेश बघेल है यूपी के लोग भूपेश के छत्तीसगढ़ मॉडल का सपना अब अपने यहां भी देखने लगी है वहा किसानों में एक नई आस जगी है कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी उपज की पूरी कीमत मिलेगी उनका कर्ज भी माफ होगा ।भूपेश बघेल की स्वीकार्यता और लोकप्रियता से घबराई भाजपा अब उनके चुनाव प्रचार में बाधा की अलोकतांत्रिक रास्ता अख्तियार कर रही है
सत्ता जाने के भय से तरह-तरह के हथकंडे अपना रही योगी सरकार
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रदेश प्रवक्ता व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर किए जाने पर एतराज जताते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में सत्ता जाने के भय से भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है। इसके पूर्व भी डरी हुई योगी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बघेल को लखनउ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था।
जारी प्रेस नोट में प्रदेश प्रवक्ता चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा में डर की भावना है। यूपी में सत्ता जाना तय है इसलिए डर कर ऐसे हथकंडे अपना रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल नोएडा सदर में पार्टी प्रत्याशी पंखुडी पाठक के साथ डोर टू डोर प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की थी। लेकिन योगी सरकार के इशारे पर अफसरों ने मुख्यमंत्री बघेल व कांर्र्ग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई दी। योगी सरकार की यह कार्रवाई बौखलाहट का परिचायक है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री बघेल को लखनउ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था। जनता इस चुनाव में योगी सरकार को सबक सिखाएगी।
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …