रांची@आईआईटी धनबाद के छात्र अभिनव को गूगल ने दिया 56 लाख रुपए का पैकेज

Share


रांची ,16 जनवरी 2022 (ए)। झारखण्ड के आईआईटी आईएसएम धनबाद के एक छात्र को गूगल ने 56 लाख रुपए सालाना पे पैकेज ऑफर किया है। डुएल डिग्री कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का छात्र अभिनव झा को यह ऑफर ऑफ कैंपस में मिला है। यह चालू सत्र में अब तक का दूसरा सर्वाधिक पे पैकेज है। अभिनव को इससे पहले गोल्डमेन सेस से भी जॉब ऑफर मिल चुका है। इससे पहले आईआईटी धनबाद के ही मैथ एंड कंप्यूटिंग के छात्र को ऑफ कैंपस में एक करोड़ रुपए सालाना पैकेज मिला है। आईआईटी आईएसएम के छात्र-छात्राओं को बेहतर पैकेज मिलने पर संस्थान में खुशी का माहौल है। इससे पहले अधिकतम ऑन कैंपस 50 लाख रुपए सालाना छात्रों को मिला है।
आईआईटी आईएसएम ने कई कंपनियों ने वर्ष 2022 बैच के छात्र-छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन किया है। बार्कले ने एमबीए के एक छात्र का चयन किया है। डार्विनबॉक्स ने दो छात्रों तथा कॉग्निजेंट एसआईपी ने दो छात्रों को जॉब ऑफर किया है। वहीं एक कंपनी ने आठ छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर किया है। कंपनियों का कैंपस सेलेक्शन का सिलसिला जारी है।


Share

Check Also

गुना@ अपनी प्रेमिका को पाने के लिए मुसलमान लड़का बना हिन्दू

Share गुना,27 अक्टूबर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में प्रेम प्रसंग का एक …

Leave a Reply