कोरबा 16 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोयला, बिजली और उद्योगों वाले ऊर्जाधानी में सड़क की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही। इनमें दर्री की ओर जाने वाली मुख्य सड़क भी शामिल है। बारिश में नाला में तब्दील होने वाली दर्री बराज की सड़क को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। कोई मछली पालन तो कोई नाव चलाने की बात कर रहा है, वही निगम के नेता प्रतिपक्ष आमरण अनशन पर बैठने वाले ,नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दर्री डेम की सड़क को अति शीघ्र बनवाने की मांग कि है। उन्होंने कहा है कि ,विगत 3 वर्षों से दर्री डेम की सड़क पूरी तरीके से टूट चुकी है। कई बार जिला प्रशासन एवं नगर निगम को उक्त विषय में पत्राचार भी किया गया साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों द्वारा उक्त सड़क को बनवाने हेतु दर्री डेम के किनारे धरना प्रदर्शन भी किया गया था। अधिकारियों के द्वारा बार-बार यही आश्वासन दिया गया कि, अति शीघ्र इसका निर्माण करा दिया जाएगा। पत्राचार करने के उपरांत अधिकारियों ने यहां तक कहा कि इसका टेंडर हो चुका है जल्दी कार्य हो जाएगा, यह सुनते 3 वर्ष बीत चुके हैं, परन्तु उक्त कार्य हेतु ना तो जिला प्रशासन, ना ही नगर निगम, ना पीडब्ल्यूडी विभाग और ना ही इरिगेशन विभाग द्वारा रुचि ली जा रही है। सड़क पर कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं। दर्री डेम के ऊपर की यह सड़क लगभग 1 किलोमीटर लंबाई को क्यों नहीं बनाई जा रहढ्ढ यह , समझ से परे है। उक्त सड़क को बनाने के लिए हितानंद एवं अन्य सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के द्वारा भी मांग की जा चुकी है तथा धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है, हितानंद अग्रवाल ने कहा कि यदि जल्द ही उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो ,वह नगर निगम के सभी 30 भाजपा पार्षदों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …