अम्बिकापुर@केमिकल से पैसा डबल करने के नाम पर युवक से 4 लाख 15 हजार की ठगी

Share

अम्बिकापुर 16 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। मेरे पास एक केमिकल है मैं उस केमिकल से पैसा डबल कर देता हंू। इस तरह का झांसा देकर तीन व्यक्ति ने शहर के एक व्यक्ति से 4 लाख 15 हजार रुपए ठगी कर फरार हो गए। युवक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिसने अज्ञात तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अमीन खान शहर के इमली पारा का रहने वाला है और कैन्टीन चलाता है। 1 जनवरी को इसकी मुलाकात पुराना बस स्टैंड के पास एक होटल में अनवर, इस्माइल व लक्षमण यादव से हुई थी। तीनों ने इसे बताया कि हमलोगों के पास एक केमिकल है उससे पैसे डबल कर देते हैं। इसके बाद तीनों अमीन के घर जाकर मुलाकात कर उसे पैसे डबल करने की बात समझाकर पहले झांसे में ले लिया। इसके बाद अमीन अपने व मां के खाते से कुल 4 लाख 15 हजार रुपए निकाल कर रुपए डबल कराने के लिए 14 जनवरी की दोपहर शहर के संगम चौक के पास एक लॉज जहां तीनों व्यक्ति रूके थे वहां जाकर रुपए डबल करने के लिए पैसे दिया। तीनों व्यक्ति ने रुपए को एक गमछा में बांध कर पोटली बना दिया। इस दौरान तीनों व्यक्ति ने अमीन का ध्यान भटका दिया और उसे कहा कि एक घंटे बाद उक्त पोटली को खोलना। इससे पहले अगर खोल देते हो तो रुपए डबल नहीं होगा। मुझे इसी लॉज में एक और क्लाइंट से मिलनी है। मैं एक घंटे में आ रहा हूं। एक घंटे बीत जाने के बाद जब तीनों व्यक्ति वापस नहीं हाए तो अमिन को ठगे जाने का शक हुआ। वह दिए गए पोटली को खोला तो उसमें कागज का दो बंदल पाया गया। 4 लाख 15 हजार रुपए गवांने के बाद अमिन ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अनवर, इस्माइल व लक्ष्मण यादव पता अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply