अम्बिकापुर@नमनाकला पावर हाउस में बड़ा फाल्ट,शहर के अधिकांश हिस्सों में दस घंटे बिजली रही गुल

Share

सुपर पावर ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से 11 हजार औऱ 33 हजार केवी के अधिकतर जम्पर में फाल्ट

अम्बिकापुर 16 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। पावर हाउस नमनाकला में गंभीर फाल्ट आने से 10 घंटे से अधिक समय के लिए बिजली गुल रही। जिसके कारण शहर व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। हालांकि विद्युत विभाग द्वारा आने के तुरंत बाद से ही मरम्मत की कार्य शुरू करा दी गई थी। सुपर पावर ट्रांसफार्मर मैं आग लग जाने के कारण 11 हजार औऱ 33 हजार केवी के अधिकतर जम्पर में फाल्ट आ गया। गंभीर चोट के कारण मरम्मत कार्य में काफी परेशानियों का सामना। कार्य के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों का अलावा एसडीएम की पूरी टीम मरम्मत कार्य में लगी रही। जानकारी के अनुसार मिशन अस्पताल के पास रविवार की सुबह 8 बजे ट्रांसफार्मर में अचानक गंभीर फाल्ट आ गई। गंभीर फाल्ट आने के कारण नमानाकला सब स्टेशन में लगे सुपर ट्रांसफार्मर ट्रीप नहीं करने पाया और सुपर ट्रांसफार्मर से तेल निकलनी शुरू हो गई। सुपर ट्रांसफार्मर तत्काल ट्रिप ना होने के कारण उसमें आग लग गई। इसके बाद 11 हजार औऱ 33 हजार केवी के अधिकतर जम्पर में फाल्ट आ गया। आए इस फाल्ट के कारण 132 केवी बिशुनपुर से सप्लाई किए गए अंबिकापुर शहर के सभी फीडरों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। अंबिकापुर शहर सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो है। मिशन अस्पताल के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक फाल्ट आजने से लोड नमानाकला सब स्टेशन में लगे सुपर ट्रांसफार्मर पर आ गई। तकनीकी खराबी के कारण तत्काल सुपर ट्रांसफार्मर ट्रीप नहीं हो सका। जबकि लोड पडऩे पर सुपर ट्रांसफार्मर ट्रीप कर जाता है और गंभीर फाल्ट से बच जाता है। ट्रीप नहीं होने के कारण सुपर ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगने पर कर्मचारियों द्वारा रेत से आग को बुझाने की कोशिश की गई और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर दमकल कर्मी पहुंच कर आग बुझाई। तबतक 11 हजार औऱ 33 हजार केवी के अधिकतर जम्पर में फाल्ट आगया।

बिजली गुल रहने से लोगों को हुई परेशानी

हाइटेंशन लाइन में आए गंभीर फाल्ट के कारण सुबह 8 बजे से ही 8 सब स्टेशन से आपूर्ति होने वाली बिजली सप्लाई ठप हो गई। इसके बाद विद्युत विभाग के इंजीनियर व कर्मचारियों की मशक्कत के बाद लगभग 10 घंटे बाद शाम 6 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। इससे पूर्व कुछ सब स्टेशनों से विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी गई थी। विजली आपूर्ति बंद रहने से शहर व आस पास के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। पानी सप्लाई का कार्य भी प्रभावित रहा। वहीं बिजली से संचालित होने वाली छोटे-बड़े प्रतिष्ठान का काम भी नहीं हो सका। विशेष कर गैरेज संचालकों को बिजली 10 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली गुल होने से उनका काम प्रभावित रहा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply