सूरजपुर 15 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा वनटाईम रिलेकशेषन के तहत हो रहे पदोन्नति को लेकर राज्य, संभाग के बाद अब जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग की है।
इसी क्रम में सूरजपुर जिला में प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह,प्रदेश प्रचारसचिव अजय सिंह के मार्गदर्शन एवं प्रदेश संगठन सह सचिव मुकेश मुदलियार की विशेष उपस्थिति में जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह एवं प्रतिनिधिमंडल ने सचिव स्कूल शिक्षा विभाग,छत्तीसगढ़ शासन,आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय, तथा सयुक्त संचालक शिक्षा समभाग सरगुजा के नाम का ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी सुरजपुर विनोद राय को सौपकर व्याख्याता,प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला,शिक्षक,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के क्रम से तय समय सीमा में पद्दोन्ती करने के साथ ही,वर्तमान पद्दोन्ती में प्राचार्य,व्यायाम शिक्षक, ग्रँथपाल,,सहायक शिक्षक विज्ञान,डबल स्नातक को पद्दोन्ती देने तथा रिक्त पद पर स्थान को सार्वजनिक कर काउंसलिंग करने की मांग रखी साथ ही एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पद पद्दोन्ती की प्रक्रिया तय समय सीमा पर पूर्ण करने एवं रिक्त पदों एवं स्थानों को सार्वजनिक करते हुए काउंसलिंग कर पदस्थापना आदेश जारी करने की मांग की ।
जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह ने मांग के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया है कि हमने अवर सचिव छ ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक एफ 2-86/2021/20 -दो दिनाँक 06/01/2022 के सन्दर्भ में कहा है कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा तथा पद्दोन्ती नियम2019 में एल बी संवर्ग के लिए पद्दोन्ती में 5 वर्ष को शिथिल करते हुए 3 वर्ष का टाइम रिलेक्सेशन देते का संशोधित राजपत्र 31 दिसम्बर 2021 को जारी किया गया है,तथा पद्दोन्ती हेतु पहले व्याख्याता,प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला,उच्च वर्ग शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर क्रमशः पद्दोन्ती किये जाने से पदों की संख्या बढ़ेगी,जिससे अधिक से अधिक एल बी संवर्ग के शिक्षकों को पद्दोन्ती का लाभ प्राप्त हो सकेगा इसी प्रकार प्राचार्य पद पर वन टाइम रिलेक्सेशन का लाभ देते हुए व्यख्याता एल बी संवर्ग को प्राचार्य पद पर पद्दोन्ती दिया जावे, साथ ही व्यायाम शिक्षक को सहायक क्रीड़ा अधिकारी व क्रीड़ा परिषर कोच के पद पर पद्दोन्ती दिया जावे। इसी तरह ग्रन्थ पाल के पदों पर बी लिब धारकों को पद्दोनत के साथ ही डबल स्नातक को पात्र मानकर पद्दोन्ती किया जावे।पद्दोन्ती के सभी पदों एवं स्थान की जानकारी को सार्वजनिक करते हुए काउंसलिग के माध्यम से पदों को भरने की मांग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा की गई है।
सहायक शिक्षकों के संदर्भ में मांग रखते हुए एल बी संवर्ग के सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पद पद्दोन्ती की प्रक्रिया तय समय सीमा पर पूर्ण करने एवं रिक्त पदों एवं स्थानों को सार्वजनिक करते हुए काउंसलिंग कर पदस्थापना आदेश जारी करने की मांग रखी गयी है।
जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर को ज्ञापन देने वाले पदाधिकारियों में प्रांतीय संगठन सह सचिव मुकेश मुदलियार,जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह,जिला सचिव सुरविन्द गुर्जर, रामचन्द्र सोनी, चन्द्रविजय सिंह,मिथिलेश पाठक, नंद किशोर साहू,राजेन्द्र नायक, पीताम्बर सिंह मराबी, विजेंद्र साहू,आदि शिक्षक उपस्थित रहें ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …