अम्बिकापुर@महिला सुरक्षा ऐप का संचालन जिला सरगुजा से भी होगा

Share

अम्बिकापुर 15 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने हेतु एवं उनकी शिकायतों का निराकरण के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा “अभिव्यक्ति” नाम से ऐप बनाया गया है। जिसका लोकार्पण 1 जनवरी को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल द्वारा रायपुर में किया गया था । इस ऐप में मुख्यता 2 फीचर्स हैं जो क्रमश: एसओएस एवं शिकायत प्रणाली के तहत अंतर्निहित हैं। वर्तमान में एसओएस प्रणाली उन जिलों में लागू किया गया है जहां-जहां डायल 112 का संचालन किया जा रहा है एवं दूसरा शिकायत प्रणाली का संचालन छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में होगा। इस ऐप के क्रियान्वयन के परिपालन में सरगुजा जिले में भी डायल 112 संचालित है। इसी के मद्देनजर सरगुजा जिले में एसओएस प्रणाली के तहत पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित कांबले के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया है। जिसमें निरीक्षक महालक्ष्मी कुलदीप ,निरीक्षक सुनील केरकेट्टा महिला आरक्षक रिजनी तिग्गा एवं महिला आरक्षक कौशल्या राजवाड़े को शामिल किया गया है। जो प्राप्त शिकायतों को संबंधित थानों से समन्वय बनाकर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। वर्तमान में महिला सेफ्टी सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संचालित हो रहा है। इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप में शिकायत की प्रकृति इस प्रकार है बलात्कार, छेड़छाड़ ,घरेलू हिंसा, मारपीट, टोनही प्रताडऩा, दहेज प्रताडऩा, अपहरण ,बाल विवाह ,मानव तस्करी ,एसिड अटैक ,अवस्क के साथ लैंगिक अपराध ,साइबर अपराध इत्यादि इसमें शामिल किए गए हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply