
अम्बिकापुर 15 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा परिसर में स्थित शौचालय के कमोड में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर एसडीओपी अखिलेश कौशिक व कोतवाली टीआई राहुल तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।
जानकारी के अनुसार आपातकालीन चिकित्सा परिसर में सेवा देने वाली नर्सों ने कमोड जाम रहने से शौचालय में पानी भरने की जानकारी अस्पताल अधीक्षक को दी थी। शनिवार की सुबह कमोड की सफाई करने राजेश प्रजापति और सूरज मोगरे पहुंचे और कमोड के अंदर हाथ डाला तो कुछ फंसे होने का संदेह हुआ, जिससे दुर्गंध उठ रही थी। कमोड के गड्ढे में किसी बच्चे का सिर नजर आने पर इसकी जानकारी स्वीपर राजेश प्रजापति ने सफाई करवा रहे अस्पताल के कर्मचारी आशीष साहू को दी। बाद में सावधानी बरतते हुए कमोड को जमीन से तोड़कर उखाड़ा गया तो बच्चे का पैर नजर आया। इसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक डा. लखन सिंह भी इसकी सूचना मिलने पर आपातकालीन चिकित्सा परिसर में पहुंचे। इसके बाद इसकी जानकारी अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र को दी गई। सूचना पर एसडीओपी अखिलेश कौशिक, कोतवाली टीआइ राहुल तिवारी, मणिपुर चौकी प्रभारी अनिता आयाम, फोरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर भी अस्पताल पहुंचे और परिपम् नवजात बालक का शव निकलवाकर जांच, कार्रवाई गई। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने शव की पांच-छह दिन पुराना बताया है। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि वार्ड में कामन शौचालय है इसमें कमोड लगे हुए हैं। कमोड जाम था। चार-पांच दिन से मरीज और उनके स्वजन की ओर से आ रही शिकायत पर इसकी सफाई के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद शनिवार की सुबह स्वीपरों को काम पर लगाया गया था, इस दौरान नवजात के फंसे होने की जानकारी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद दफन करवा दिया है।
पुलिस कर रही जांच
कमोड में नवजात का शव कैसे पहुंचा, यह पुलिस ही नहीं अस्पताल प्रबंधन के लिए बड़ा सवाल है। अस्पताल में ही नवजात के जन्म या तो मौत के बाद शव को कमोड में डालने की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल पुलिस पिछले एक सप्ताह के भीतर अस्पताल में जन्मे व मृत बच्चों के माता-पिता की जानकारी एकत्र कर रही है।आपातकालीन वार्ड के आसपास लगे सीसी कैमरे का फुटेज देखने में अधिकारी दोपहर बाद तक लगे थे।