खराब मौसम के चलते सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी और ना ही मानवीय कारणों से ये दुर्घटना हुई.
तमिलनाडु 14 जनवरी 2022 (ए)। वायुसेना ने सीडीएस बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है. वायुसेना के मुताबिक, जांच में खराब मौसम के चलते पायलट के भटकने के कारण हेलिकॉप्टर क्रैश का कारण बताया गया है. वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर इंद्रनील नंदी के मुताबिक, अचानक खराब हुए मौसम से हेलिकॉप्टर बादलों में दाखिल हो गया था. इससे पायलट का स्पेटियल डिसओरिएनटेशन हुआ और जिसके कारण कंट्रोल्ड फ्लाइट इनटू टैरेन (सीएफआईटी) हो गया. यानि हेलिकॉप्टर सीधे जमीन से जा टकराया.
वायुसेना के मुताबिक, जांच कमेटी ने दुर्घटना के कारणों में तकनीकी खराबी या फिर किसी मानवीय भूल या फिर साजिश से साफ इंकार किया है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के मी17वी5 हेलिकॉप्टर के क्रैश के कारणों को जानने के लिए वायुसेना ने एक कोर्ट ऑफ इंमयरी का गठन किया था. वायुसेना की ट्रेनिंग कमान के कमांडिंग इन चीफ, एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में ये जांच कमेटी बनाई गई थी.
8 दिसम्बर 2021 को सीडीएस जनरल बिपिन रावत तमिलनाडु के सुलूर एयर बेस से वायुसेना के मी-17वी5 हेलिकॉप्टर से ऊटी के करीब वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. उसी दौरान उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 14 लोगों सवार थे, जिनकी मौत हो गई थी.