अंबिकापुर 14 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन एवं छत्तीसगढ़ जन जागृति सेवा समिति अंबिकापुर के बैनर तले निर्मित हिन्दी शॉर्ट फिल्म चिराग-द बेस ऑफ फैमिली के पोस्टर का विमोचन प्रभारी आयुक्त सरगुजा संभाग के संतन देवी जांगड़े, उपायुक्त (वि.) महावीर राम तथा कलेक्टर प्रतिनिधि सरगुजा के द्वारा किया गया। इस दौरान कलाकार एवं निर्देशक आनंद सिंह यादव, रंजीत सारथी, अर्चना पाठक, पुनम दुबे (वीणा), देवेश बेहरा, डा.अजय पाल सिंह, अभिषेक गुप्ता, राजेश सिन्हा उपस्थित रहे। संस्था द्वारा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री छग शासन, खाद्य मंत्री, आयुक्त सरगुजा संभाग, कलेक्टर जिला सरगुजा को संबोधित करते हुए मांग पत्र दिया गया। इसमें उल्लेख किया गया है कि शार्ट फिल्म चिराग-द बेस ऑफ फैमिली जो कोरोना संक्रमण पर आधारित पारिवारिक फिल्म है। फिल्म आमजनों को कोरोना संक्रमण, कोरोना वेक्सीन व हेल्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से फिल्म का निर्मित किया गया है। फिल्म को संस्था द्वारा नि:शुल्क कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी के प्रति सभी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शासन को देने हेतु इच्छा जाहिर की है। इस फिल्म को सभी चिकित्सालयों, चौक-चौराहों, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों, शासकीय कार्यालयों, शासकीय छात्रावासों, दूरर्दशन, रेडियो तथा सभी टीवी चैनलों, निजी संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं सहित अन्य सभी संस्थाओं में कोरोना वैक्सीन शिविर के आयोजन में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित कर लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण के प्रति जागरूक किए जाने का आग्रह किया गया है। फिल्म संस्था के यूट्यूब चैनल प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन पर 20 जनवरी 2022 दिन गुरूवार को रिलीज होगी, जिसे देखने की अपील की गई है। इस फिल्म के निर्माता प्रभा यादव और पटकथा, संवाद एवं निर्देशक आनंद सिंह यादव, गीत, संगीत पूनम दुबे (वीणा), डीओपी जितेन्द्र विन्दू, बैकग्राउण्ड म्यूजिक प्रदीप विश्वास, स्थानीय कलाकार आनंद सिंह यादव, देवेश बेहरा, अर्चना पाठक, रंजीत सारथी, डा.अजयपाल सिंह, डा.पीआर शिवहरे, मीना वर्मा, किरण कुशवाहा, राजेश कुमार सिन्हा, शताक्षी, सुषमा मिंज, बीआर सिंह, हिमांशु पांडेय, हेमंत, अभिषेक गुप्ता, राजकुमार, देवंती गुप्ता, दिशा गुप्ता, लक्की गुप्ता, रामदुलार यादव, रामचन्द्र यादव, कलम विश्वकर्मा, जशपाल सिंह हैं।
