बैकुण्ठपुर@टीचर्स एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक सम्पन्न

Share

बैकुण्ठपुर 13 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरिया की जिला स्तरीय वर्चुअल 11 जनवरी दिन मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत 5 वर्ष के अनुभव को 3 वर्ष कर एलबी संवर्ग के शिक्षकों को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक, व्याख्याता के पद पर पदोन्नति देने के निर्णय/आदेश का स्वागत किया गया। पारदर्शिता पूर्वक तय समय सीमा में नियमानुसार पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण किये जाने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने वर्चुअल बैठक को प्रारंभ करते हुए प्रांतीय वर्चुअल बैठक की बातों को साझा करते हुए पदोन्नति, वरिष्टता के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान कियें साथ ही बताया कि जिस तरह छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रयास से वन टाईम रिलेक्सेशन के तहत पदोन्नति प्राप्त हुआ है निःसंदेह आगामी समय मे वन टाईम रिलेक्सेशन के तहत क्रमोन्नति भी मिलेगा।
जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह ने स्थान व काउंसलिंग के तहत पदोन्नति पर जोर के साथ अपने-अपने ब्लॉक की समस्याओं पर भी पदाधिकारियों ने अपनी बातें रखीं। सरगुजा संभाग प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह के द्वारा पदाधिकारियों से पूछे गए प्रश्नों का जवाब व पदोन्नति के पात्र शिक्षक संवर्ग का हर संभव मदद करने की बात कही। वही प्रदेश संगठन सह-सचिव व कोरिया जिला मीडिया प्रभारी ने भी कोरिया जिले के संभावित पदोन्नति रिक्त पदों की जानकारी सहित डबल स्नातक, प्रयोग शाला सहायक शिक्षक, वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत प्राचार्यो के पदो को भी भरे जाने पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पदोन्नति प्रक्रिया में कोरिया जिला से वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत 01 जुलाई 2018 से संविलियन प्राप्त 3 वर्ष पूर्ण कर चुके यदि पात्र हैं, तो लगभग अनुमानित 2000 से 2100 शिक्षक साथियों को इस पदोन्नति प्रक्रिया से लाभ मिलेगा। बैठक में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष व सरगुजा संभाग प्रभारी हरेंद्र सिंह जी, प्रदेश संगठन सह-सचिव अशोक लाल कुर्रे, महिला प्रकोष्ठ महासचिव चंपा जायसवाल, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप तिवारी, दीपक सिंह बघेल, संतोष सिंह, जितेंद्र सिंह, रुपेश सिंह, अभय तिवारी,गौरव त्रिपाठी, योगेन्द्र पटेल, रमेश गुप्ता, अभिषेक दुबे, हरिदास यादव, राजीव मंडल, राजेंद्र जायसवाल, स्वाति त्रिपाठी, शांतनु कुर्रे, बृजराज गिरी, शशि प्रकाश जायसवाल, रावेन्द्र कुशवाहा, विवेक सिन्हा, लवकुश गुप्ता, मिथिलेश वैश्य, विलियम प्रकाश,आशिष बंजारे, विनोद सोनी,अनिल गुप्ता,समेत जिला व ब्लॉक के पदाधिकारी व शिक्षक साथीं शामिल हुए, वर्चुअल बैठक का सफल संचालन कोरिया आईटी सेल प्रभारी सह जिला महासचिव दीपक सिंह बघेल तथा कोरिया आईटी सेल सदस्य व मनेंद्रगढ़ ब्लॉक सचिव गौरव त्रिपाठी जी के द्वारा किया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply