प्रदेश के दो नंबर को है लोकप्रियता बटोरने की चाहत,आलोचनाओं से जब घिरे विधायक तो कहा बंदियों को नववर्ष की बधाई देने गया था
क्यों मनेंद्रगढ़ विधायक अपनी ही सरकार की किरकिरी कराने में हैं माहिर,कई बार कई अवसरों पर करा चुके हैं अपनी सरकार की अपने कारनामों से किरकिरी
रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 13 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश के विधानसभा के क्रम अनुसार प्रदेश के दूसरे नम्बर के विधायक डॉ विनय जायसवाल जो प्रदेश के मनेंद्रगढ़ विधानसभा से विधायक हैं और पेशे से चिकित्सक भी हैं लगातार अपने कारणों और अपनी कई गलतियों से अपनी ही सरकार की किरकिरी करा जाते हैं वह भी केवल इसलिए क्योंकि उन्हें लोकप्रियता की ललक है और वह हमेशा सुर्खियों में बना रहना पसंद करते हैं। मनेंद्रगढ़ विधायक ने इसबार कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके कारण वह खुद से ही खुद की आलोचना का कारण बन बैठे हैं और वह भी ऐसे मामले में जो एक चिकित्सक होने के नाते भी उनके द्वारा नहीं किये जाने वाला व्यवहार या कार्य होना था लेकिन उन्होंने लापरवाही साबित करते हुए भी ऐसा किया।
पूरा मामला कुछ ऐसा है जो एक वायरल वीडियो से सामने आया जिसमें मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल को जेल के भीतर जाते दिखाया गया और बाकायदा उन्हें जेल परिसर में बंदियों से मिलने दिया गया जिसे खुद विधायक डॉ विनय जायसवाल भी स्वीकार कर रहें हैं। कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ उप जेल का मामला है यह और यह दिनांक 8 जनवरी 2022 का मामला है जब विधायक डॉ विनय जायसवाल उप जेल मनेंद्रगढ़ में जेल विजिटर भागवत साहू के साथ अंदर जाते हुए दिखाई दिए जबकि देश व प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी का तेजी से फैलाव जारी है वहीं जेल में बंदियों तक को उनके परिजनों से मिलने की मनाही है। कैदियों बंदियों के परिजनों को मिलने की मनाही के लिए बाकायदा राज्य सरकार का आदेश भी जारी हुआ है और विधायक मनेंद्रगढ़ कांग्रेस की प्रदेश सरकार में कांग्रेस के ही विधायक हैं ऐसे में उनका शासन के ही नियमों के साथ खिलवाड़ का यह मामला बेहद गम्भीर मामला हो जा रहा है और विधायक जी की इस गलती को लेकर अब उनकी आलोचना भी हो रही है।
7 जनवरी 2022 से जेल परिसर के भीतर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश है वर्जित
पूरे मामले में जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार प्रदेश की जेलों में बंद बंदियों व कैदियों की सुरक्षा वैश्विक महामारी कोरोना से करने क्योंकि कोरोना का वर्तमान में तेजी से फैलाव जारी है राज्य सरकार का यह निर्देश है साथ ही जेल प्रबंधन का भी निर्देश है कि जेलों में कैदियों बंदियों को उनके परिजनों से भी मुलाकात न करने दिया जाए और बाहर की सामग्री किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा अंदर न ले जाने दी जाए। 7 जनवरी 2022 से लागू यह नियम कैदियों एवम बंदियों को लेकर तो मनेंद्रगढ़ उप जेल में लागू दिखा लेकिन विधायक जी के लिए लागू नहीं हो सका।
अपनी ही सरकार के द्वारा जारी नियमों के विपरीत चल रहें हैं विधायक मनेंद्रगढ़
मनेंद्रगढ़ विधायक अपनी ही सरकार की किरकिरी की वजह बन गए हैं,उनके द्वारा जेल परिसर में कोरोना महामारी के दौरान प्रतिबंध के बावजूद प्रवेश करने को लेकर अब उनकी आलोचना होने लगी है। यदि अब मनेन्द्रगढ़ विधायक के जेल परिसर के भीतर जाने के बाद जेल में कोरोना को लेकर कोई भी प्रकरण सामने आता है तो यह किरकिरी और बड़ी किरकिरी बनेगी यह भी तय है।
मनेंद्रगढ़ विधायक जेल संदर्शक सहित पहुंचे थे उपजेल मनेंद्रगढ़ के अंदर
7 जनवरी 2022 से जेल परिसर में बाहरी व्यक्तियों सहित जेल में निरुद्ध बंदियों व कैदियों के परिजनों द्वारा लाकर दिए जाने वाले किसी भी खाद्य सामग्री के भी प्रवेश को लेकर प्रतिबंध लग चुका था,प्रतिबंध के बावजूद 8 जनवरी 2022 को जेल परिसर में विधायक मनेंद्रगढ़ स्वयं जेल संदर्शक के साथ प्रवेश करके कैदियों व बंदियों का हाल चाल जानने की कोशिश कर रहें हैं जो जेल के वर्तमान नियमों के विपरीत है।
जेल में जेल संदर्शक के साथ जाकर कैदियों व बंदियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की
इस पूरे विषय पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल का कहना है कि उन्होंने उप जेल मनेंद्रगढ़ का दौरा किया अंदर जाकर उन्होंने कैदियों व बंदियों को नववर्ष की बधाई दी इस दौरान उनके साथ जेल संदर्शक भागवत साहू भी उपस्थित थे ऐसा स्वयं विधायक मनेंद्रगढ़ का कहना है। उनका कहना है कि उनके द्वारा कैदियों रहन सहन भी देखा गया और उनका हाल चाल भी जाना गया।
जेल आकर कैदियों बंदियों का हाल चाल जाना विधायक मनेंद्रगढ़ ने
एके शुक्ला मनेंद्रगढ़ उप जेल अधीक्षक ने पूरे मामले में बताया कि जेल मुख्यालय रायपुर द्वारा 7 जनवरी 2022 से जेल में कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं और उसके अनुसार जेल में निरुद्ध कैदियों बंदियों के परिजनों को भी मिलने की मनाही है। वहीं उन्होंने विधायक मनेंद्रगढ़ के उप जेल परिसर में प्रवेश को लेकर बताया कि विधायक आये थे और जेल में कोरोना को लेकर जारी तैयारियों व सुरक्षा के विषय मे उन्होंने जानकारी ली है।
विधायक व जेल अधीक्षक के बयानों में विरोधाभास
पूरे मामले में जेल अधीक्षक व विधायक मनेंद्रगढ़ के बयानों में विरोधाभास है एक तरफ विधायक के बयान हैं कि वह जेल संदर्शक के साथ जेल परिसर में प्रवेश कर कैदियों बंदियों से मुलाकात करते हुए उनका हाल चाल लिये और उन्हें नववर्ष की बधाई दी वहीं जेल अधीक्षक का कहना है कि विधायक जी कोरोना को लेकर किये जा रहे सुरक्षात्मक उपायों का जेल में जायजा लेने आये थे। अब कौन सही कह रहा कौन नहीं यह बयानों से तय हो सकने वाला मामला नहीं है और मामला तूल पकड़ने वाला है।