बैकुण्ठपुर@वेदांती तिवारी ने राबर्स्टगंज के 401 विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा

Share

बैकुण्ठपुर 13 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरिया वेदांती तिवारी बनाये गए उत्तरप्रदेश विधानसभा 401 राबर्स्टगंज के प्रभारी। वेदांती तिवारी ने राबर्स्टगंज के 401 विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा। विधानसभा के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर कार्यकर्ताओं में उन्होंने जोश भी भरा। वेदांती तिवारी की उपस्थिति में सोनभद्र के पार्टी कार्यालय में प्रियंका गांधी का जन्मदिन भी मनाया गया। कोरिया कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह भी साथ मे रहे उपस्थित। उत्तरप्रदेश पंचायत चुनावों में भी वेदांती तिवारी को मिल चुकी है जिम्मेदारी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पुनः विश्वास जताते हुए उन्हें विधानसभा प्रभारी बनाया है।
कोरिया जिले के जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता वेदांती तिवारी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की तरफ से उत्तरप्रदेश के राबर्स्टगंज 401 विधानसभा क्रमांक का विधानसभा चुनाव प्रभारी बनाया गया है और यह जिम्मेदारी उन्हें पार्टी की तरफ से देकर चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी की जीत तय हो सके यह भी उनसे पार्टी की अपेक्षा है। वेदांती तिवारी के साथ इस जिम्मेदारी में उनके साथ ही कांग्रेस कमेटी कोरिया के जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह को भी साथ ही साथ जिम्मेदारी प्रदान की गई है वह भी जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ राबर्स्टगंज 401 विधानसभा चुनाव के सहप्रभारी हैं। उक्त प्रभार मिलते ही दिनांक 11 जनवरी 2022 को वेदांती तिवारी सहित शैलेन्द्र सिंह व वेदांती तिवारी के समर्थकों का दल सोनभद्र उत्तरप्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पहुंचा जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं के अंदर विधानसभा चुनावों को लेकर उत्साह के संचार करने का कार्य किया और सभी को विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्यासी की जीत तय हो सके इस हेतु ज्यादा से ज्यादा मेहनत व प्रयास करने के लिए भी प्रेरित किया गया। प्रियंका गांधी का जन्मदिन मनाया गया:- उक्त उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के दौरे पर पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी सहित जिले के महामंत्री शैलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सोनभद्र पार्टी कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया और उन्हीं के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का संकल्प दुहराया।
पँचायत चुनावों में भी
मिली थी जिम्मेदारी
जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी को उत्तरप्रदेश पंचायत चुनावों के दौरान भी पार्टी की तरफ से सोनभद्र जिले में पार्टी के लिए कार्य करने की जिम्मेदारी मिली थी जिसमे भी उनके साथ जिला महामंत्री सहप्रभारी बनाये गए थे।
अन्य समर्थक भी रहे
जिला पंचायत उपाध्यक्ष
के साथ मौजूद
जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी के उक्त उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सोनभद्र जिले के दौरे के दौरान उनके साथ उनके खास समर्थक युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष बैकुंठपुर सुजीत सोनी सहित किशन तिवारी भी मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply