चमोली@34 मतदान स्थलों पर 2 दिन पहले रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

Share


चमोली ,13 जनवरी 2022 (ए)। उत्तराखण्ड के चमोली जिले में ऐसे भी मतदेय स्थल हैं जहां आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान कराने के लिये पोलिंग पार्टियों को मतदान की तिथि से 2 दिन पूर्व रवाना होना पड़ेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे मतदेय स्थलों की संख्या 34 है। बदरीनाथ विधान सभा सीट पर ऐसे मतदेय स्थलों की संख्या 9 है। थराली विधानसभा सीट पर 11 और कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर ऐसे मतदेय स्थलों की संख्या 14 है। बदरीनाथ विधानसभा सीट पर मोल्टा, जखोला, किमाणा, डुमक, कलगोंठ, ईराणी, झींझी, पाणा और धार कुमाला ऐसे मतदेय स्थल है जहां पोलिंग पार्टियों को दो दिन पहले जाना पड़ेगा। थराली विधान सभा सीट पर ऐसे मतदेय स्थलों में प्राणमती , कनोल, कफोली मल्ली, बमियाला, पैनगढ़, बलाण, पिनाऊं, हरमल, चोटिंग, तोरती और बमोटिया हैं। कर्णप्रयाग विधान सभा सीट के अंतर्गत ऐसे मतदेय स्थलों में धनपुर, सकंड, ऐंड, घतूड़ा, बारों, चोरडा, मेहरगांव, कंडारी खोड़, झुमा खेत, कुश रानी मल्ली ,देव पुरी , नैल , स्यूणी मल्ली और स्यूणी तल्ली हैं।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply