बैकुण्ठपुर 13 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। शिवपुर चरचा नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनी यादव ने नगरीय प्रशासन मंत्री से की मुलाकात। राजधानी रायपुर पहुंचकर मंत्री शिव डहरिया को शिवपुर चरचा आने का दिया निमंत्रण। नगरपालिका शिवपुर चरचा में नगरपालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण का दिया निमंत्रण। बैकुंठपुर नगरपालिका के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष आशीष यादव (लल्ला) भी थे साथ। बैकुंठपुर नगरपालिका में उपाध्यक्ष, शिवपुर चरचा नगरपालिका में अध्यक्ष बने हैं कांग्रेस के।
शिवपुर चरचा की नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनी यादव ने राजधानी रायपुर पहुंचकर नगरीय प्रशासन मंत्री से मुलाकात की और उन्होंने उन्हें शिवपुर चरचा में आयोजित होने वाले नगरपालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से आग्रह किया कि वह शिवपुर चरचा में आयोजित होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में अपनी उपस्थिति प्रदान करें और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका स्वीकार करें। बताया जा रहा है कि 15 या 16 जनवरी को शपथ ग्रहण होने की संभावना है और उसी के मद्देनजर यह दौरा शिवपुर चरचा नगरपालिका अध्यक्ष व बैकुंठपुर नगरपालिका के उपाध्यक्ष का राजधानी रायपुर का था जिससे अतिथियों को आमंत्रित समय से किया जा सके।
