कोरबा @निर्धारित कार्यक्रम के तहत निकाले गए कामगार बैठे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

Share

कोरबा 13 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन द्वारा साइलो व सीएचपी से निकाले गए कामगार मजदूरों के.लिए 13 जनवरी को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल निर्धारित कार्यक्रम आह्वान किया गया था ढ्ढ जिसके तहत आज श्रमिक चौक एसईसीएल प्रबंधन व ठेका कंपनी नागार्जुन से निकाले गए मजदूरों ने अपने 5 बिंदु मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरुआत किया गया ।जिसमें प्रमुख रूप से मजदूरों का मांग है कि :- साइलो एवं सीएचपी से निकाले गए मजदूरों को तत्काल शत प्रतिशत काम पर वापस रखा जाए । पूर्व ठेका कंपनी रॉयल कंस्ट्रक्शन, हेम्स कॉरपोरेशन, शैलेश एसोसिएट के कार्य के दौरान मजदूरों का बचा पीएफ का भुगतान किया जाए । सभी ठेका कंपनियों में एसईसीएल एचपीसी द्वारा निर्धारित मेडिकल सुविधा सुरक्षा उपकरण आदि प्रदान किया जाए । मजदूरों को धमकाकर मजदूरी देने वाले ठेका कंपनियों पर कार्रवाई की जाए । पूर्व में काम के दौरान दुर्घटना से मृत ठेका कामगार रामचंद्र उर्रे पिता कंवल सिंह उर्रे द्वारा द्वारा के परिजनों को निर्णय के अनुसार बकाया राशि का भुगतान एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी तत्काल दिया जाए । अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर प्रमुख रूप से कोरबा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर संरक्षक संतोष चौहान मजदूरों में गोविंद सिंह उर्रे अर्जुन सिंह पोर्ते सुकलाल कंवर बैठे भूख हड़ताल पर ।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply