कोरबा 13 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। जिले के ग्राम जिल्गा बरपाली निवासी एक आदिवासी किसान के साथ जमीन फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है ढ्ढ आदिवासी किसान सजन सिंह कंवर ने जमीन दलालों पर पटवारी के साथ मिलीभगत कर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है ढ्ढ पीडç¸त किसान का कहना है कि, उसके अनपढ़ होने का फायदा उठाकर उसकी 17 एकड़ जमीन को बेच दिया गया है ढ्ढ पीडç¸त ने मदद के लिए एसपी से गुहार भी लगाई है ढ्ढ जिल्गा बरपाली निवासी सजन सिंह एक शिकायती पत्र लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा था ढ्ढ शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि बरपाली में पटवारी हल्का क्रमांक 19 के अंतर्गत खसरा नंबर 36 में कुल 10 हेक्टेयर जमीन उसके नाम पर दर्ज है, जिसमें से उसने डेढ़ लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से सिर्फ 3 एकड़ जमीन का ही सौदा किया था, लेकिन इसके दाम भी उसे नहीं दिए हैं, जबकि अंधेरे में रखकर बड़े पैमाने पर 17 एकड़ जमीन हेम सिंह, धनीराम, संजय राठीया और दिग्विजय नाम के ऐसे लोगों को बेची गई है ढ्ढ सजन सिंह ने कुरमुरा निवासी गिरधर शर्मा पर पटवारी हल्का से मिलीभगत कर इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम देने का आरोप लगाया हैढ्ढ सजन ने यह भी बताया कि, जब वह खेत में लगी अपनी फसल काटने पहुंचा, तब उसे पता चला कि इस जमीन का सौदा हो चुका हैढ्ढ सजन सिंह ने बताया कि उसने 3 एकड़ जमीन का सौदा कुल 4,50000 रुपये में तय किया था, उसके पैसे भी जमीन दलालों ने उसे नहीं दिए हैं, धोखे से कई स्थानों पर दस्तखत करवा लिया ढ्ढ इस संबंध में पुलिस से जानकारी लेने पर कहा गया कि, यह मामला राजस्व से संबंधित है, इसलिए जांच करने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …