रामानुजगंज @हथियारों से लैस नकाबपोशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को दिया अंजाम

Share

रामानुजगंज 13 जनवरी 20-22 (घटती घटना)। जिले के चलगली थाना अंतर्गत बीती रात ग्राम मानपुर में बंदूक से लैस नकाबपोशो ने गांव के रविंद्र प्रसाद गुप्ता के घर में घुसकर नगदी सहित जेवरात एवं गहने लूटकर फरार हो गए। पूरे क्षेत्र में डर एवं दहशत का माहौल है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी नकाबपोश बंदुक से लैस थे उन्होंने घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की हथियारबंद नकाबपोशों ने मानपुर गांव में रहने वाले रविंद्र प्रसाद गुप्ता के घर पर बीती रात दरवाजा खटखटाया घर वालों ने कोई परिचित व्यक्ति होगा सोचकर दरवाजे को खोल दिया जिसके बाद 5 से 6 नकाबपोश घर के अंदर घुस गए और बंदुक के नोक पर मोबाइल फोन को छीन लिया। पेशे से शिक्षक रविन्द्र प्रसाद गुप्ता उनकी पत्नी बेटे और बहू उस वक्त घर में मौजूद थे घर में मौजूद लोगों ने डरकर घर में रखे हुए गहने और नकदी नकाबपोश लुटेरों के हवाले कर दिया लुटेरों ने पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply