Breaking News

कोरबा@स्वामी विवेकानंद की मनाई गई 159 वीं जयंती

Share

कोरबा 12 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मनाया जाता है। यह दिन देश के उन युवाओं को समर्पित एक खास दिन है, जो भारत के लिए एक स्वस्थ और बेहतर भविष्य को आकार देने की क्षमता रखते हैं। भारतीय युवा दिवस को 12 जनवरी को मनाने की एक खास वजह यह है की, इसी दिन विश्व प्रसिद्ध व्यक्तित्व स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था। उनकी जयंती को देश हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाता है। स्वामी विवेकानंद का युवाओं से गहरा नाता था, इसलिए उनके जन्मदिन को युवाओं के लिए समर्पित किया गया है। इसी उपलक्ष्य में कोरबा कालीबाड़ी मंदिर के युवाओं एवं पदाधिकारियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 159वीं जयंती को मंदिर प्रांगण में, कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर शांतिपूर्ण रूप से जयंती मनाया गया,जिसमें मंदिर के पदाधिकारी श्री रंजीत कर ,श्री आशीष पाल ,श्री श्यामाशीश चटर्जी , श्री समीर लोध, श्री सुकेश दलाल ,श्री जे गिरी ,श्री अशोक लोध , श्री अमित सरकार,श्री विजय सात्रा ,श्री मंटू दास ,व श्रीमती सूजाता दत्ता एवं युवा वर्ग उपस्थित थे ढ्ढ


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply